scriptCongress: भाजपा की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएगी कांग्रेस | Congress will take the failure of BJP among the people | Patrika News
छिंदवाड़ा

Congress: भाजपा की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएगी कांग्रेस

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। वह भाजपा की प्रत्येक नाकामी को लेकर जनता के बीच जाएगी।

छिंदवाड़ाMay 17, 2022 / 01:17 pm

babanrao pathe

Congress: भाजपा की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएगी कांग्रेस

भाजपा की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएगी कांग्रेस

छिंदवाड़ा. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। वह भाजपा की प्रत्येक नाकामी को लेकर जनता के बीच जाएगी। कोरोना संक्रमण काल, विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत, शासकीय नौकरियों में किए गए घोटोले, बढ़ती महंगाई जैसे आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच पहुंचेगी।

स्थानीय राजीव भवन में कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। जिसमें कांग्रेस के प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित विभिन्न वार्डों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य बताते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कमलनाथ व नकुलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता आगामी सम्भावित चुनावों के लिए तैयार है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा भाजपा के राज में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में हर दिन हिंसक घटनाएं घट रही। सिवनी की मॉब लिचिंग की घटना और गुना में पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या सम्पूर्ण प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा की है साथ ही एससी व एसटी समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश में फिर से नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव सम्पन्न किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। इसके लिए हमें तैयार रहना है। आयोजित बैठक में शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी, शहर अध्यक्ष, शहर के कार्यकारी अध्यक्ष, जोन प्रभारीगण, सह जोनप्रभारी एवं सभी वार्ड के वार्ड अध्यक्ष, वार्ड समन्वयक सहित अन्य आमंत्रित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ में हुई नियुक्तियां
छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार परासिया विधानसभा में कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई है। पगारा क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपत उइके, लंकपति ककोडिय़ा, चंदन उइके युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कोहका, हेमराज मर्सकोले बेलगांव, घनश्याम मरकाम को अध्यक्ष, फूलभानशा कार्य. अध्यक्ष भाजीपानी, अजय धुर्वे इकलेहरा, सुरेश धुर्वे अध्यक्ष, गोविंद उइके कार्य. अध्यक्ष अम्बाड़ा, रमेश उइके रावनवाड़ा, अतिश कुमार मर्सकोले दीघावानी, परसराम उइके खिरसाडोह व रामदास कुड़ोपा झुर्रे अध्यक्ष नियुक्त किया है। उमरेठ ब्लॉक में कमलेश कुमरे, सेतपरास, नेपाल धुर्वे, उमेश परतेती, अध्यक्ष रोशन धुर्वे, लवकेश अहके, श्रीपाल कुमरे, संतकुमार इवनाती एवं किशोर उइके क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Home / Chhindwara / Congress: भाजपा की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएगी कांग्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो