छिंदवाड़ा

पेसा एक्ट से जल, जंगल व जमीन का संरक्षण

जनपद प्रांगण में रविवार को पेसा एक्ट की कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर शीतला पटले ने जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों को बताया पेसा एक्ट जल, जमीन, जंगल, सामाजिक समरसता और संस्कृति के रक्षण के लिए विशेष अधिकार प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

छिंदवाड़ाNov 28, 2022 / 11:03 pm

Rahul sharma

Conservation of water, forest and land through PESA Act

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. जनपद प्रांगण में रविवार को पेसा एक्ट की कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर शीतला पटले ने जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों को बताया पेसा एक्ट जल, जमीन, जंगल, सामाजिक समरसता और संस्कृति के रक्षण के लिए विशेष अधिकार प्रदान करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोई शंका हो तो जरूर पूछें। मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र दुबे ने पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को मिले अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में एसपी विनायक वर्मा, अध्यक्ष सविता भोसम, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोड़े, एसडीएम एमआर धुर्वे, डीएसपी केके अवस्थी, टी आई बृजेश मिश्रा, तहसीलदार रेखा देशमुख, बीएमओ डॉ रविंद्र बाथम, सीईओ रश्मि चौहान, मंडल अध्यक्ष मोनू जैन, जनपद ऐई वारु धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, पार्षद संजय जैन, जनपद सदस्य मनोहर चौकसे मौजूद रहे।सडक़ों के निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन : भाजपा के जनपद सदस्य मनोहर चौकसे ने शहर को ग्रमीण क्षेत्रों से जोडऩे वाले प्रमुख सडक़ों के निर्माण के लिए जिला खनिज मद से राशि स्वीकृत करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जुन्नारदेव से आलीवाड़ा टाटारवाड़ा मार्ग, जामई से चिकलमऊ मार्ग, जामई से तहसील पहुंच मार्ग के डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। इधर गौरव आजीविका ग्राम संगठन खमार पानी, तेजस्विनी संकुल स्तरीय संगठन तुमड़ाघड़ी व सारथी ग्राम संगठन धनेगांव की बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव एचआर मीना शामिल हुए। उन्होंने आजीविका गतिविधि सिलाई, किराना, होटल, मनिहारी, कपड़ा दुकान, गाय-भैंस व बकरी पालन, दोना पत्तल इकाई, जैविक कीटनाशक दवा, जैविक खाद आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार, खमारपानी की सरपंच अर्चना परतेती, विकासखंड प्रबंधक सुनील मिश्रा, सहायक विकासखंड प्रबंधक कपिल पटवा कैलाश मनमोड़े ममता भारती विकासखंड समन्वयक राकेश विश्वकर्मा कृष्णा चौरे व महिलाएं उपस्थित रही।

Home / Chhindwara / पेसा एक्ट से जल, जंगल व जमीन का संरक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.