बारिश में फिर टूट जाएगा 20 गांवों से सम्पर्क
खमारपानी राजमार्ग पर एक साल पहले पुलिया के टूट जाने से रंगारी, अम्बाड़ी, वैरागढ़ सहित 20 ग्रामों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां करीब दो साल से पुल का निर्माण चल रहा है, जो पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा। कन्हान नदी पर बनाई गई पुलिया पिछली बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई थी। नदी में मिट्टी का पुराव कर वाहनों के आने -जाने की व्यवस्था की जो बीते 8 माह से चल रही है। लोगों की चिन्ता है कि जून से बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा ऐसे में वैकल्पिक मार्ग बह जाएगा ।
छिंदवाड़ा
Published: June 01, 2022 09:57:13 pm
छिन्दवाड़ा/ लोधीखेड़ा. खमारपानी राजमार्ग पर रंगारी के पास एक साल पहले पुलिया के टूट जाने से कन्हान के रंगारी, अम्बाड़ी, वैरागढ़, सवरह्वद्ध सहित 20 ग्रामों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां करीब दो साल से पुल का निर्माण चल रहा है, जो पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा। दो दशक पूर्व कन्हान नदी पर बनाई गई पुलिया पिछली बारिश में से क्षतिग्रस्त हो गई थी। प्रशासन ने नदी में मिट्टी का पुराव करके टू व्हीलर और छोटे चार पहिया वाहनों के आने -जाने की व्यवस्था की जो बीते 8 माह से चल रही है। लोगों की चिन्ता है कि अब जून माह से बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा ऐसे में वैकल्पिक मार्ग बह जाएगा या नदी में डूब जाएगा। यहां दो साल से नए पुल का निर्माण चल रहा है। काम की गति धीमी होने से बारिश से पहले इसका निर्माण पूरा हो पाना मुश्किल है। कन्हान नदी पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बारिश में ही बह जाएगा । ऐसे में फि र से कन्हान क्षेत्र के लोगों को रेमंड चौक या तहसील मुख्यालय आने के लिए लगभग 28 किमी का लंबा सफर तय करना पड़ेगा कन्हान क्षेत्र के ग्रामीण को रंगारी, घोटी, बेरडी, सौसर या फि र रंगारी, अंबाडी, बेरडी, सौसर, रंगारी, रामाकोना से आवागमन करना पड़ेगा । उन लोगों को ज्यादा परेशानी होगी जो रोजाना मजदूरी पर जाते है और औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में कार्यरत हैं। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लोधीखेड़ा, बोरगांव एवं सौंसर जाना पड़ता है। अस्पताल व व्यवसाय कार्यो के लिए नगरीय क्षेत्र में आने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
