छिंदवाड़ा

उस रात की घटना से सहमी नर्सें, मांगी सुरक्षा

जिला अस्पताल में तोडफ़ोड़ का मामला

छिंदवाड़ाMar 07, 2019 / 10:43 am

prabha shankar

Medical College Facilities

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के गायनिक विभाग में मंगलवार की रात नवजात और प्रसूता की मौत पर हुई तोडफ़ोड़ की घटना पर बुधवार को नर्सिंग स्टाफ ने नाराजगी जाहिर की और सिविल सर्जन के पास पहुंचकर सुरक्षा मांगी। इस पर सिविल सर्जन ने व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि परासिया विकासखंड के ग्राम कुण्डालीकलां निवासी प्रसूता श्याम कुमारी पति रिंद कुमार पहाड़े की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले शिशु की मौत गर्भ में कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। इस वजह से शिशु का शव पेट में गलने से शरीर से चमड़ी निकल रही थी। महिला ने भी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना पर परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोडफ़ोड़ की थी। इस घटना पर नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि रात्रिकालीन समय पर डॉक्टर,नर्सेस एवं अन्य कर्मचारी रहते हैं। इनकी सुरक्षा केवल एक सुरक्षा गार्ड के भरोसे है। इसके चलते यह घटना हुई। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाना चाहिए। इस पर सिविल सर्जन डॉ.सुशील राठी का कहना है कि जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड सीमित है। इसकी संख्या बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.