scriptControversy: शिवराज-कमलनाथ, आमने-सामने: प्रदेश की राजनीति में आया उबाल | Controversy: Shivraj-Kamal Nath, face to face: State politi | Patrika News

Controversy: शिवराज-कमलनाथ, आमने-सामने: प्रदेश की राजनीति में आया उबाल

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 14, 2020 11:30:43 am

Submitted by:

prabha shankar

Controversy: सौंसर के मोहगांव तिराहे पर लगेगी शिवाजी की प्रतिमा,नपा परिषद ने प्रस्ताव किया पारित, जिला प्रशासन ने भी दी अनुमति

Controversy: Shivraj-Kamal Nath, face to face: State politi

Controversy: Shivraj-Kamal Nath, face to face: State politi

छिंदवाड़ा/ जिला प्रशासन ने गुरुवार को सौंसर के मोहगांव तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय ले लिया। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने एक बैठक बुलाई और इसमें सम्बंधित प्रस्ताव पारित किया गया। इधर विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्राप्त कर कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने भी प्रतिमा की स्थापना निर्धारित स्थल पर करने की अनुमति दे दी।
ध्यान रहे तीन दिन पहले आधी रात को इस चौराहे पर शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर सम्बंधित पक्ष और स्थानीय प्रशासन आमने-सामने हो गए थे। प्रशासन ने आधी रात को प्रतिमा को स्थल से हटवा दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में भारी विरोध भी देखा जा रहा था।
स्थानीय प्रशासन का कहना था कि शासन के निर्देश और निश्चित प्रक्रिया का पालन किए बगैर ही प्रतिमा को लगाया जा रहा था इसलिए इसे हटाया गया।
हांलाकि 11 फरवरी को सौंसर प्रशासन ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप प्रतिमा स्थापना करने का निर्णय लेकर इस मामले में विरोध के स्वर शांत करने की कोशिश की थी। अब जल्द ही तिराहे पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
शिवाजी राष्ट्र के
गौरव: कमलनाथ
गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्र के गौरव हैं और ऐसे गौरव, गरिमा और शौर्य के प्रतीक की प्रतिमा की
स्थापना समस्त जनमानस की उपस्थिति में एक उत्सव के रूप में होनी चाहिए न कि आधी रात में चोरी छिपे से। उन्होंने कहा कि सौंसर में उनकी भव्य आदमकद व आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इधर, सांसद नकुलनाथ ने कहा कि वे छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापना स्वयं के व्यय पर कराएंगे। इसमें जो भी खर्च होगा वे स्वयं देंगे और प्रतिमा की स्थापना का कार्यक्रम भव्य और समारोह
पूर्वक होगा।
15 को सौंसर आएंगे पूर्व सीएम शिवराज सिंह
सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर चल रहे विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे सौंसर पहुंचेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सौंसर के दौरे में सर्वप्रथम शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो