script

कृषि की नवीन उन्नत तकनीकों की जानकारी लेकर लाभ उठाएं – सांसद नकुलनाथ

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 15, 2019 06:26:52 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ

Corn Festival-2019 in chhindwara

Corn Festival-2019 in chhindwara

छिंदवाड़ा/ पुलिस लाइन मैदान पर दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल 2019 के शुभारंभ अवसर पर सांसद नकुल नाथ ने कहा कि भारत देश की धरती पर छिंदवाड़ा में किसानों का नवीनतम त्योहार कॉर्न फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रयासों से 15 वर्ष पूर्व किसानों को मक्का की ओर प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप छिंदवाड़ा को कॉर्न सिटी के नाम से पूरे विश्व में नई पहचान मिल रही है। आने वाले समय में छिंदवाड़ा कॉर्न फेस्टिवल और अधिक भव्य होगा तथा ऊंचाईयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के किसानों ने सोयाबीन उत्पादन में भी जिले का नाम देश भर में सबसे ऊपर रखा था। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले की पहचान विकास के छिंदवाड़ा मॉडल के रूप में है। अब छिंदवाड़ा को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी अग्रणी और कॉर्न सिटी के रूप में जाना जाएगा। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि कॉर्न फेस्टिवल में देश-विदेश के कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक आए हुए हंै। फेस्टिवल में प्रदेशभर से आए उन्नतशील किसान परिचर्चा कर उनसे कम लागत में विपुल उत्पादन की नवीन उन्नत तकनीकों की जानकारी लेकर लाभ उठाएंगे।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नाथ के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा कृषि विकास दर को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। किसानों को उच्चतम गुणवत्ता के खाद-बीज एवं कृषि आदान सुविधापूर्वक मिले तथा उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिल सके, ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मध्यप्रदेश को जैविक खेती का प्रदेश बनाने का कार्य शुरू किया है। प्रदेश में प्रथम चरण में एक हजार गो-शालाएं बनाई जा रहीं हैं। आगामी वर्षों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गो-शालाएं स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा को सोयाबीन और मक्का उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ जिला होने का खिताब मिला है।

ट्रेंडिंग वीडियो