scriptजिले बाहर सब्जियां न जाने से किसान व्यापारी परेशान | Corona | Patrika News

जिले बाहर सब्जियां न जाने से किसान व्यापारी परेशान

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 02, 2020 06:08:15 pm

मसाला फेक्ट्रियों में न जाने से लहसुन, अदरक बेभाव

जिले  बाहर सब्जियां न जाने से किसान व्यापारी परेशान

जिले बाहर सब्जियां न जाने से किसान व्यापारी परेशान

चुकंदर,टमाटर,पालक, गोभी के लेवाल नहीं

छिंदवाड़ा / कोरोना के खौफ के बीच देशव्यापी बंदी ने व्यापार को चौपट कर दिया है। फेक्ट्रियां बंद पड़ी है। जिले लाकडाउन कर दिए गए हैं इसलिए आवश्यक वस्तुओं के साथ भारी वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बेहद जरूरी चीजों को ही लाया ले जाया जा रहा है। मसाला फैक्ट्रियों के बंद हो जाने के कारण इस बार लहसुन, अदरक सहित अन्य मसाला सब्जियों के उत्पादक किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लहसुन की अच्छी आवक इस बार जिले में हुई है। इसके प्याज खेतों से निकले और सूखते इससे पहले मौसम गड़बड़ रहा तो अचानक कोरोना के खौफ ने पूरा देश ही बंद करा दिया। लहसुन जिले से बाहर नहीं जा पाया। पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश और ओलावृष्टि जिले में हो रही है। किसानों का लहसुन गोदामों मे पड़ा है और सूख नहीं रहा है। अब वो खराब न हो जाए इसलिए किसान उसे बेभाव बेच रहे हैे। बुधवार को गुरैया मंडी में 800 बोरा लहसुन आया और इसके भाव मिले 40 रुपए से लेकर 48 रुपए किलो तक। एक महीने पहले जो लहसुन थोक में 160 रुपए बिक रहा था आज उसके दाम 50 रुपए से भी नीचे आ गए है। मंगलवार को तो छोटा और कुछ मार खाया लहसुन 35 रुपए किलो तक बिका।एक और मसालेदार गांठ अदरक के भाव तो लहसुन से भी कम है। बुधवार केा अदरक व्यापारियों ने 35 से 40 रुपए किलो में खरीदा। गर्मी में अदरक महंगा हो जाता है। ध्यान रहे जिले में बड़ी मात्रा में अदरक भी महाराष्ट्र के रास्ते दूसरे राज्यों में जाता है। मसाला फेक्ट्रियां अदरक से अन्य मसालों के साथ सोंठ भी तैयार करती हैं। जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होने वाली यह मसालेदार सब्जी का इस बार कोई लेवाल नजर नहीं आ रहा है।
पत्ता गोभी लाना बंद कर दिया किसानों ने

किसानों ने पत्ता गोभी तो मंडी में लाना ही बंद कर दिया है। मुफ्त में भी इसे कोई खरीदने केा तैयार नहीं है। किसान या तो उन्हें खेतों से तोड़ ही नहीं रहे है। तोड़ रहे हैं तो गांवों में मुफ्त बांट रहे हैं या फिर उन्हें पशुओं को खिला रहे हैं। लोग भी अब इस सब्जी को खाना पसंद नहीं कर रहे। टमाटर,पालक, चुकंदर सबसे महंगी सब्जी इस समय शिमला मिर्च है जो थोक बाजार में 25 से 30 रुपए किलो बिक रही है। इसके बाद भिंडी 14 से 16 रुपए किलो, प्याज अधिकतम 20 रुपए किलो और आलू 15 से 18 रुपए किलो मिल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो