script

Corona effect: 10वीं एवं 12वीं के 43606 विद्यार्थी घर बैठे देंगे प्री-बोर्ड परीक्षा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 20, 2022 01:06:49 pm

Submitted by:

ashish mishra

तीन विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका भी बांट दी।

schools.jpg
छिंदवाड़ा. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षा टेक होम पद्धति से आज से आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विभाग ने समय-सारणी जारी कर दी है। बुधवार को कुछ स्कूलों ने विद्यार्थियों को समय-सारणी के अनुसार तीन विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका भी बांट दी। विद्यार्थी घर से उत्तरपुस्तिका लिखने के बाद उसे स्कूल में जमा करेंगे। इसके बाद उन्हें समय-सारणी अनुसार शेष विषय के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दी जाएंगी। कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक टेक होम पद्धति से संचालित की जाएगी। विद्यार्थी स्कूल से प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका घर ले जाकर पेपर देंगे और इसके बाद उत्तरपुस्तिका स्कूल में जमा करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना के चलते लगी नई पाबंदियों के मुताबिक स्कूलों की जो प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से होनी थी, उन्हें अब टेक होम पद्धति से लिए जाने का आदेश विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसमें विद्यार्थियों को पेपर तथा उत्तरपुस्तिकाएं दे दी जाएंगी और वह घर बैठे प्री-बोर्ड परीक्षा देगा। परीक्षा के संदर्भ में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि सभी विद्यार्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा से एक दिन पहले प्रदान किए जाएंगे। विद्यार्थियों को बार-बार स्कूल बुलाना न पड़े, इसके लिए एक साथ दो से तीन प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराए जा सकते हैं। आगामी प्रश्नपत्र प्राप्ति के दिन पहले उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं विद्यार्थियों द्वारा जमा की जाएंगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिकाएं 28 जनवरी को और 12वीं की सभी उत्तरपुस्तिकाएं एक फरवरी तक स्कूल द्वारा निर्धारित तिथि में जमा करनी होगी।
यह है समय-सारणी
कक्षा-12वीं
20 जनवरी-हिंदी
21 जनवरी-अंगे्रजी
22 जनवरी-संस्कृत/उर्दु/मराठी
24 जनवरी-गणित
25 जनवरी-राजनीति शास्त्र
27 जनवरी-मनोविज्ञान, कृषि, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भारतीय संगीत
28 जनवरी-भौतिक शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन
29 जनवरी-रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र
31 जनवरी-समाजशास्त्र, बायोटेक्नॉलॉजी, फिजिक एज्युकेशन, ट्रवल एंड टूरिज्म
——————————
कक्षा-10वीं
20 जनवरी-अंग्रेजी
21 जनवरी-विज्ञान
22 जनवरी-हिन्दी
24 जनवरी-गणित
25 जनवरी-संस्कृत/उर्दु
27 जनवरी-सामाजिक विज्ञान
28 जनवरी-नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क फार वोकेशनल एजुकेशन

किस ब्लॉक में कितने विद्यार्थी

ब्लॉक कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं
अमरवाड़ा 2549 1758
बिछुआ 1613 1015
छिंदवाड़ा 3785 2627
चौरई 2327 1391
हर्रई 1929 922
जुन्नारदेव 3042 1847
मोहखेड़ 2469 1533
पांढुर्ना 2327 1614
परासिया 3362 1688
सौंसर 1388 1103
तामिया 1895 1422
इनका कहना है…
विद्यार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा घर से ही देंगे। बुधवार से स्कूलों से प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिका बांटने की शुरुआत हो गई है। अगर किसी वजह से विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सकता तो पालक आकर प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिका ले सकेंगे।
अरविंद चौरागड़े, जिला शिक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो