scriptCorona effect: एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा का किया विरोध | Corona effect: Students opposed the exam | Patrika News

Corona effect: एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा का किया विरोध

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 03, 2020 12:21:04 pm

Submitted by:

ashish mishra

प्राचार्य को जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Corona effect: एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा का किया विरोध

Corona effect: एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा का किया विरोध

छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंगलवार को एनएसयूआई के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्राचार्य को जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि हमारे पालक हमे एग्जाम देने की अनुमति नहीं दे रहे है एवं सभी छात्रों की मानसिक स्थिति भी कोरोना महामारी को देखते हुए ऐसी नहीं है कि वे परीक्षा दे सकें। छात्रों ने शासन के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि अगर जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा तो हम छात्र परीक्षा हॉल में नहीं बैठेंगे और न ही परीक्षा देंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई पीजी कॉलेज अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, अतुल बिंझड़ेकर, अमन बघेल, मनीष सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। वहीं कॉलेजों एवं स्कूलों में परीक्षा के आयोजन को लेकर छात्र संगठन ने भी नाराजगी जाहिर की है। जिले के छात्र सुरक्षा संगठन द्वारा मंगलवार को परीक्षा के आयोजन का विरोध किया गया। संगठन के निक्की तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान आकर्षण कराया जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनरल प्रमोशन ही विकल्प है। इसके बावजूद भी शासन विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने जा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो आगामी समय में हम सभी विद्यार्थी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो