छिंदवाड़ा

Corona Effect : ग्रामीणों ने दिखाई जागरुता, प्रवेश किया बंद

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने हो रहे प्रयास

छिंदवाड़ाApr 06, 2020 / 09:24 pm

Rajendra Sharma

छिंदवाड़ा/ कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर के साथ गांव स्तर पर लोग सजगता बरत रहे हैं। ग्राम-मानकादेही खुर्द में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। समाधान अंतोदय फाउंडेशन एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता स्वप्निल सूर्यवंशी ने यह पहल की। ग्रामीणों ने गांव के बाहर सूचना एक बोर्ड भी लगा दिया है और सभी से कहा गया है कि अतिआवश्यक होने पर ही वे गांव के बाहर जाएं। इस दौरान संस्था सचिव अकाश सूर्यवंशी, ग्राम के उपसरपंच देवकरण सूर्यवंशी, दीपक, प्रिंस, सूरज सूर्यवंशी, गोलू चंद्रवंशी उपस्थित थे।
बम्हनी लाला

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन पालन करने के लिए युवाओं ने ग्राम पंचायत बम्हनी लाला में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध किया है। लॉकडाउन का पालन कर अपने गांव को कोरोना वायरस के संक्रमण बचाने के उदेश्य से रविवार को गांव के प्रवेश द्वार लोनी बर्रा रोड व धमनियां रोड पर युवकों ने कटीली झाडिय़ां और पत्थर रखकर मार्ग बंद कर दिया है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश साहू, अरविंद रघुवंशी, कुबेर पटेल, गुड्डू पटेल, मोहन रघुवंशी, नीरज रघुवंशी, चंद्रभान रघुवंशी, कोटवार रामचरण डेहरिया, ललित डेहरिया एनएसएस के स्वयं सेवक शिवसिंग डेहरिया, आशीष डेहरिया आदि ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हुए बम्हनी लाला के प्रवेश द्वार पर झाडिय़ां एवं पत्थर रख दिए। ग्रामीण युवाओं ने मिलकर अपने गांवों की सीमाओं को सील किया है और गांवों से किसी को बाहर व किसी अन्य को सीमा के अंदर आने पर रोक लगा दी है।

Home / Chhindwara / Corona Effect : ग्रामीणों ने दिखाई जागरुता, प्रवेश किया बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.