script35 दिन बाद दहाई अंक में मिले कोरोना संक्रमित…6 की हो चुकी मौत, जानें स्थिति | Corona found in double digits after 35 days ... 6 dead, read it. | Patrika News

35 दिन बाद दहाई अंक में मिले कोरोना संक्रमित…6 की हो चुकी मौत, जानें स्थिति

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 20, 2021 12:17:51 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– 15 जनवरी 2021 को मिले थे 11 मरीज

35 दिन बाद दहाई अंक में मिले कोरोना संक्रमित...6 की हो चुकी मौत, जानें स्थिति

35 दिन बाद दहाई अंक में मिले कोरोना संक्रमित…6 की हो चुकी मौत, जानें स्थिति

छिंदवाड़ा/ जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर गति भरने लगे हैं, स्थिति यह है कि शुक्रवार को सिम्स की आरटी-पीसीआर लैब से मिले 10 नवीन पॉजिटिव समेत पिछले तीन दिन में 23 नए कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। इससे पहले 15 जनवरी 2021 को 11 नए संक्रमित मिले थे। लगातार संक्रमितों की संख्या बढऩे से लोगों में चिंता की स्थिति निर्मित होने लगी हैं।
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 15 जनवरी से अब तक 134 कुल प्रकरण सामने आ चुके हैं तथा इसी दौरान कुल 6 संक्रमितों की मौत हुई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की वजह से मरने वालों संख्या 43 से बढ़ाकर वर्तमान में 46 ही मानी हैं। बता दें कि आंकड़ों के खेल में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अक्सर भिन्नता सामने आई है तथा पत्रिका द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद सुधार भी किया गया हैं।

एक परिवार के तीन सदस्य समेत 10 मिले पॉजिटिव –


नवीन कोरोना संक्रमितो में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 10 पॉजिटिव मिले है। रिपोर्ट के मुताबिक नए मरीज बड़चिचोली पांढुर्ना, प्रोफेसर कॉलोनी छिंदवाड़ा, बेदी कॉलोनी छिंदवाड़ा, एसएएफ कॉलोनी चंदनगांव, बनगांव छिंदवाड़ा, देवरे कॉलोनी तथा शुभालय कॉलोनी छिंदवाड़ा निवासी हैं।

तीन संक्रमित हुए स्वस्थ –


जिला अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए तथा वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. सुशील राठी ने बताया कि 46 संक्रमितों की मौत वायरस से होना दर्ज की गई हैं।

फैक्ट फाइल –


1. अब तक हुई कोरोना संक्रमण की जांच संख्या – 85739


2. अब तक रिपोर्ट में पाए गए नेगेटिव संख्या – 83034


3. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या – 2537

4. कुल स्वस्थ संक्रमितों की संख्या – 2449


5. कुल रिजेक्ट किए गए स्वाव सैम्पल – 1171


6. जिले में अन्यत्र जिलों से आए लोगों की संख्या – 57021

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो