scriptCorona: होस्टल के छात्र-छात्राओं को देनी होगी सुविधाएं, जानें वजह | Corona: Hostel students will have to provide facilities, this reason | Patrika News

Corona: होस्टल के छात्र-छात्राओं को देनी होगी सुविधाएं, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 07, 2020 11:08:25 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

– स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

No strong security arrangements in hostel

No strong security arrangements in hostel

छिंदवाड़ा/ कोरोना महामारी से सम्बंधित आपदा के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के छात्रावास, मदरसों एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के छात्रावासों में रूके हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सकूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए है तथा कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए है।
मामले में मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुंख सचिव ने जिला कलेक्टर या प्रतिनिधि के माध्यम से समय-समय पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण करने और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा करने की बात कही गई है। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

इन निर्देशों का करना होगा पालन –


1. छात्रावास, मदरसों में सूचना पटल पर सभी महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बरों को प्रदशित करना।


2. सुबह व्यायाम-योग करने के बाद कोरोना से बचाव पर चर्चा करना तथा व्यस्त रखने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित करना।

3. साबुन, सेनेटाइजर तथा पानी की उपलब्धता पर्याप्त रखना तथा साफ-सफाई और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखना।


4. भोजन स्थलों को सेनेटाइज करना, ताजा भोजन परोसना तथा समस्त कर्मचारियों को मॉस्क, ग्लोब्स आदि का उपयोग करना।

5. कमरे-शौचालय के दरवाजों को बायं हाथ से खोलना-बंद करना तथा सर्दी-जुखाम या बुखार आने पर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करना आदि बिंदू शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो