scriptCorona: अभी तो है लंबी लड़ाई, अस्पतालों को अपडेट रखने के निर्देश | Corona: Long battle is still there, instructions to keep hospitals upd | Patrika News

Corona: अभी तो है लंबी लड़ाई, अस्पतालों को अपडेट रखने के निर्देश

locationछिंदवाड़ाPublished: May 19, 2020 06:43:59 pm

Submitted by:

prabha shankar

Corona: समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने गिनाई प्राथमिकता

Coronavirus

कोरोना वायरस

छिंदवाड़ा/ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि अभी जिले में एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्ति नहीं है, फिर भी इस वायरस से लम्बी लड़ाई चलेगी। वर्तमान में जांच के लिए प्रतिदिन सेम्पल भेजे जा रहे हैं। कब, किस व्यक्ति की कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हो जाए, यह नहीं कहा जा सकता। लोगों की स्क्रीनिंग जारी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए चिह्नित अस्पतालों को अपडेट करना पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि जहां-जहां अतिरिक्त बेड की आवश्यकता या मांग है, उसे रोगी कल्याण समिति व नगर निगम से समन्वय कर इस माह के अंत तक अपडेट करें। उन्होंने लोकल लेवल पर मानक स्तर के पीपीइ किट तैयार कराने की सम्भावनाओं का आकलन पर बल देते हुए इसे तैयार कराने महिला स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षण देने की बात कही। कलेक्टर ने बताया कि छिंदवाड़ा अनुविभाग के अंतर्गत वर्तमान में एक हजार 900 व्यक्ति होम क्वॉरंटीन हैं और एक हजार 510 व्यक्तियों द्वारा होम क्वॉरंटीन पूर्ण कर लिया गया है।


बैठक में ये भी कहा कलेक्टर ने
1. छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब से पहले जबलपुर से ही समन्वय।
2. अधिक उम्र के लोगों की ड्यूटी नहीं लगाने को कहा।
3.रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को सबसे पहले ट्रेस।
4. गेहूं उपार्जन केंद्र पर बारदाने की वास्तविक स्थिति ऑनलाइन।
5. जिले में दूसरे जिलों या राज्यों का गेहूं विक्रय के लिए नहीं आए।
6. चिकित्सालय एवं निर्मल नीर आदि योजनाओं के भुगतान हों।
7. विद्यार्थियों का क्लास रूम, लाइब्रेरी, फोटो कॉपी मशीन और ऑनलाइन
जानकारी के लिए प्रोजेक्ट बनें।
8. अधिकारी-कर्मचारी छात्रों को पढ़ाने के लिए अतिरिक्त समय दें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो