गांवों में पहुंचा कोरोना ,बड़चिचोली में एक ही दिन में मिले 11 संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर गांवों में पहुंच गई है। बड़चिचोली ग्राम में एक ही दिन में11 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने से हडक़म्प मच गया। रविवार को पंचायत के कर्मचारियों ने रोगियों के घर जाकर उन्हें होमआइसोलेट किया । वहां कंटेंनमेंट जोन का बोर्ड लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया। वहीं अब भी लोग कोरोना की जांच कराने से बच रहे है। लोगों को भ्रम है कि दोनों डोज लगवाने के बाद सामान्य उपचार से ठीक हुआ जा सकता है।
छिंदवाड़ा
Published: January 24, 2022 06:13:47 pm
छिन्दवाड़ा/बड़चिचोली. कोरोना की तीसरी लहर गांवों में पहुंच गई है। बड़चिचोली ग्राम में एक ही दिन में11 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने से हडक़म्प मच गया। रविवार को पंचायत के कर्मचारियों ने रोगियों के घर जाकर उन्हें होमआइसोलेट किया । वहां कंटेंनमेंट जोन का बोर्ड लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया। इधर ग्राम साईं खेड़ा के पास चौकी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाराष्ट्र से आने वालों की जांच की जा रही है। दूसरी और अस्पतालों में सर्दी -बुखार , खांसी के रोगियों की संख्या बढती जा रही है। वहीं अब भी लोग कोरोना की जांच कराने से बच रहे है। लोगों को भ्रम है कि दोनों डोज लगवाने के बाद सामान्य उपचार से ठीक हुआ जा सकता है।इन दिनों दवा की दुकानों पर होम मेड किट की बिक्री बढ़ गई है। दावा किया जा रहा है कि इससे कोरोना की घर पर ही जांच की जा सकती है । चिकित्सकों के अनुसार कुल मरीजों में से लगभग 30 प्रतिशत रोगी इस किट से अपनी जांच कर रहे है। ऐसे मरीज अस्पताल में आ कर जांच कराए और सही उपचार लें। कोविड चिकित्सक डॉ विनित श्रीवास्तव का कहना है कि सर्दी के इस मौसम में इन्फ्लुएंजा होता है। सामान्य रूप से सर्दी जुकाम बुखार भी फैलता है। लेकिन अभी कोरोना का समय चल रहा है तो जांच कराना जरूरी है । बीमारी कब गंभीर रूप ले लेगी कोई नहीं बता सकता। गांवो में शनिवार से 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोरों के टीकाकरण को लेकर सर्वे शुरु हो गया हैं। इसके लिए एसडीएम आरआर पांडे, जनपद पंचायत सीईओ ललित चौधरी ने ग्राम तिगांव, मोही, चिचखेड़ा, गोरलीखापा, सिराठा, अंबाड़ा, नांदनवाड़ी, लेंडोरी , कामठीकलां, जुनेवानी, मांगुरली में सर्वे की स्थिति देखी।

Corona reached villages, 11 infected found in a single day in Badchicholi
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
