script

जज्बे को सलाम: सफाई कर्मवीरों पर फूलों की बारिश : देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 08, 2020 06:13:13 pm

स्वयंसेवक गांवों में चला रहे जागरुकता अभियान

जज्बे को सलाम: सफाई कर्मवीरों पर फूलों की बारिश : देखें वीडियो

जज्बे को सलाम: सफाई कर्मवीरों पर फूलों की बारिश : देखें वीडियो


छिंदवाड़ा / कोरोना संक्रमणकाल में शहर की सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साहस और जज्बे को सलाम करते हुए अधिकारियों ने मंगलवार को उन पर पुष्प वर्ष की और उनका हौसला बढ़ाया। इएलसी चौक पर सुबह सफाई में संलग्न कर्मचारियों से जिला पंचायत सीइओ गजेन्द्र सिंह नागेश, एडीएम राजेश बाथम, निगम आयुक्त राजेश शाही समेत अन्य ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में जब पूरा शहर लॉकडाउन से घरों में है, तब कर्मचारियों की निष्ठा प्रशंसनीय है। इस दौरान उन्हें सेनेटाइजर, दस्ताने भी दिए गए।

पीजी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। एनएसएस इकाई-दो के ग्रुप लीडर प्रिंस कुमार रघुवंशी, विपुल रघुवंशी, प्रफुल्ल रघुवंशी ने ग्राम मुडय़ीखेड़ा में कोरोना से बचाव के उपाय के लिए पोस्टर बनाकर लगाए एवं लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू ने चांद के ग्राम भांड पिपरिया में सेनेटाइजर का उपयोग करने की विधि बताई एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेवक चंचलेश ने हर्रई के ग्राम अंडोल में दीवारों पर जागरुकता संदेश का लेखन किया। स्वयंसेवक शिवसिंग डेहरिया ने ग्राम बम्हनीलाला, राजेश मालवी ने ग्राम शिवपुरी, ललित साहू ने ग्राम बाड़ीवाड़ा में लोगों को समझाइश दी।

ट्रेंडिंग वीडियो