scriptCorona virus: छिंदवाड़ा विवि की चार सदस्यीय टीम भ्रामक जानकारी का करेगी चिन्हाकन | Corona virus: A four-member team will identify misleading information | Patrika News

Corona virus: छिंदवाड़ा विवि की चार सदस्यीय टीम भ्रामक जानकारी का करेगी चिन्हाकन

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 02, 2020 12:21:19 pm

Submitted by:

ashish mishra

चिन्हांकन कर उसका खंडन किया जाएगा।

Corona virus: छिंदवाड़ा विवि की चार सदस्यीय टीम भ्रामक जानकारी का करेगी चिन्हाकन

Corona virus: छिंदवाड़ा विवि की चार सदस्यीय टीम भ्रामक जानकारी का करेगी चिन्हाकन

छिंदवाड़ा. नवीन स्थापित छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय द्वारा मप्र राजभवन से प्राप्त निर्देशों एवं कुलपति के आदेशानुसार सोशल मीडिया पर आ रही अपुष्ट और भ्रामक जानकारियों का चिन्हांकन कर उसका खंडन किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय कुलसचिव ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें संयोजक डॉ. अमिताभ पांडे एवं सदस्य के रूप में डॉ. संजय मुंजे, डॉ. विजय बिंद्रा, डॉ. बीके डेहरिया को शामिल किया गया है। कुलसचिव डॉ. राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि समिति के सभी सदस्य सोशल साइट्स एवं उनके पास आ रहे संदेशों का परीक्षण करेंगे। समिति भ्रामक और अपुष्ट संदेशों को सूचीबद्ध करेगी। समिति ऐसे संदेशों का परीक्षक करके निर्धारित करेगी कि इस संदेश कि जानकारी भ्रामक और अपुष्ट है। इसके पश्चात समिति द्वारा विवि के आईटी सेल के माध्मय से संबंधित संदेश मप्र शासन स्वास्थ्य विभाग में भेजकर उसका खंडन प्राप्त होने पर छात्रों को भेजेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। हर जगह लॉकडाउन है। ऐसे में कुछ अराजक तत्व सोशल साइïट्स ग्रुप पर गलत जानकारी भेजकर विद्यार्थियों को भ्रमित कर रहे हैं। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने हर विश्वविद्यालय को निर्देश जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो