scriptCorona virus effect: पीपीटी किट पहनकर मंदिर पहुंचा श्रद्धालु, भोले का किया अभिषेक | Corona virus effect: Devotees reach the temple wearing PPT kits | Patrika News

Corona virus effect: पीपीटी किट पहनकर मंदिर पहुंचा श्रद्धालु, भोले का किया अभिषेक

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 04, 2020 11:49:33 am

Submitted by:

ashish mishra

भगवान का अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।

Corona virus effect: पीपीटी किट पहनकर मंदिर पहुंचा श्रद्धालु, भोले का किया अभिषेक

Corona virus effect: पीपीटी किट पहनकर मंदिर पहुंचा श्रद्धालु, भोले का किया अभिषेक

छिंदवाड़ा. सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार पर अधिकतर शिवालयों में पूरे दिन शांति छाई रही। पिछले चार सोमवार को शिव मंदिर एवं अन्य मंदिरों में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार नहीं दिखाई दी। इसकी वजह प्रशासन द्वारा 1 से 4 अगस्त तक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गया टोटल लॉकडाउन रहा। शिव मंदिरों में सावन सोमवार पर ब्रम्हमुहूर्त में पुजारियों की उपस्थिति में भगवान का श्रृंगार, अभिषेक एवं आरती की गई। इसके पश्चात मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। शहर के पातालेश्वर मंदिर, महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे। इस बीच शहर के एक मंदिर में भोले का अभिषेक करने पीपीटी किट पहनकर श्रद्धालु पहुंचा। श्रद्धालु ने भगवान का अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। श्री महाकाल मारुतिनंदन सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोमवार को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। महाकाल मंदिर में सावन के हर सोमवार पर बाबा का अभिषेक, श्रृंगार एवं शाम को भस्ती आरती होती थी, लेकिन इस बार केवल शाम को भस्मी आरती हुई। वहीं पातालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. तिलक गोस्वामी ने बताया कि श्रृंगार, अभिषेक, आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार से भादो शुरु हो जाएगा। संभवत: अगले सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर में रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो