script

Corona virus: दीवार पर यह लिखकर स्वयंसेवकों ने दिया संदेश

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 09, 2020 12:56:50 pm

Submitted by:

ashish mishra

जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यम से प्रयास कर रही है।

Corona virus: दीवार पर यह लिखकर स्वयंसेवकों ने दिया संदेश

Corona virus: दीवार पर यह लिखकर स्वयंसेवकों ने दिया संदेश


छिंदवाड़ा. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना लोगों में जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यम से प्रयास कर रही है। प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल, रादुविवि जबलपुर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे, जिला संगठक डॉ. वायके शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम व डॉ. सुरेन्द्र झारिया के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेवक अपने-अपने ग्रामों में ग्रामिणों को जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को रासेयो स्वयंसेवक देवेन्द्र यादव ने हर्रई के ग्राम बम्होरी में दीवारों पर कोरोना से बचाव के उपाय लिखकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं घर पर रहने हेतु प्रेरित किया। देवेन्द्र द्वारा लोगों को अच्छी तरह से हाथ धोने की विधि बताई गई। जागरूकता अभियान में एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू, वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवसिंह डेहरिया, चंचलेश डेहरिया, प्रिंस रघुवंशी सहित सभी अन्य स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

जरुरतमंदो की मदद में निभा रहे सक्रिय भूमिका
राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं जरुरतमंदों की मदद में ओबीसी युवा महासभा छिंदवाडा सामाजिक संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहा है। महासभा के प्रतिनिधि जरुरतमंदों को मास्क का वितरण, चाय नाश्ता, भोजन वितरण कर रहे हैं। बुधवार को महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने फोकट नगर, नोनिया कर्बल, माखनलाल चतुर्वेदी वार्ड, कृष्णा नगर के झुग्गी झोपड़ी के लगभग 1200 परिवारों को सुबह और शाम की भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर ओबीसी युवा महासभा के दीपक बंदेवार, कपिल सोनी, पलक डेहरिया, ज्योति गोहिया, अखिल सूर्यवंशी, यीशु डेहरिया, सुमित नागवंशी, विनय बंदेवार, राधे पटेल, मनोज, मोनू बंदेवार, अजय सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। पदाधिकरियों ने लोगों से प्रशासन के दिए गए निर्दश का पालन करने की भी अप्रील भी की।
फोटो—

ट्रेंडिंग वीडियो