scriptCorporation: सरकारी जमीन पर हटाए अतिक्रमण | Corporation: Encroachment removed on government land | Patrika News

Corporation: सरकारी जमीन पर हटाए अतिक्रमण

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 28, 2020 01:01:06 pm

Submitted by:

manohar soni

जेसीबी लेकर पहुंची नगर निगम की टीम,मिट्टी-मुरम से बनाए थे मकान
 

dsc_6142.jpg

छिंदवाड़ा/वार्ड नं.40 के अधीन डब्ल्यूसीएल कॉलोनी से लगी सरकारी जमीन पर बनाए गए मकानों को गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पहुंचकर हटा दिया। सहायक यंत्री अशोक पाण्डे की अगुआई में अधिकारी-कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पाया गया कि सरकारी जमीन पर पिछले 15 दिन के अंदर अतिक्रमण हुए और सात मकान मिट्टी,ईंट और मुरम से बनाए गए। ये मकान इतने अव्यवस्थित थे कि निकलने का रास्ता भी नहीं मिल रहा था। इसे देखते हुए जेसीबी मशीन से इन अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि क्षेत्र में एक मकान निर्धारित अनुज्ञा के मापदण्ड के अनुरूप नहीं बन रहा था,उसका कुछ भाग भी तुड़वाया गया। यह कार्रवाई दिनभर चलती रही।

इधर..धरमटेकरी पार्क निर्माण की कमिश्नर ने दी डेडलाइन
नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने धरमटेकरी पहाड़ी पर बन रहे पार्क निर्माण को 30 मार्च तक पूरा करने की डेडलाइन निर्माण एजेंसी को दी। कमिश्नर ने गुरुवार को पार्क का निरीक्षण किया। साथ ही फिल्टर प्लांट में शेष निर्माण कार्य को भी पूरा करने को कहा। इसके साथ ही कु कड़ा जगत से लालबाग पेट्रोल पंप तक बन रही मॉडल रोड को दस दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरमटेकरी खापाभाट के पीछे बन रही सड़क,मुल्लाजी पेट्रोल पंप समेत अन्य सड़कों का निर्माण भी एक माह में पूरा कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो