छिंदवाड़ाPublished: May 24, 2023 09:44:17 pm
manohar soni
एडीएम की रिपोर्ट के आधार पर दो समूहों की सामग्री अमान्य, तीसरे को वितरण करना बताया अव्यवहारिक
छिंदवाड़ा.नगर निगम के 13 मार्च को हुए सामूहिक विवाह में उपहार सामग्री की गुणवत्ता की जांच में एडीएम की रिपोर्ट के आधार पर दो समूहों की सामग्री को अमान्य कर दिया गया है तो वहीं तीसरे समूह को उनकी सामग्री का वितरण करना अव्यवहारिक बता दिया गया है। अब निगम इन उपहार की जगह शेष राशि चेक के माध्यम से संबंधित जोड़ों को देगा। इसका पत्र निगम आयुक्त ने संबंधित फम्र्स को जारी कर दिया है। जिसमें उन्हें अपनी सामग्री डेनियलसन कॉलेज से उठाने को कहा गया है।