scriptराहगीरों की प्यास बुझाने शुरू किए प्याऊ | Corporation started drinking water counters | Patrika News

राहगीरों की प्यास बुझाने शुरू किए प्याऊ

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 08, 2019 12:20:44 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

प्राइवेट बस स्टैंड, पेंशनर्स सदन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर की गई पेयजल की व्यवस्था

Corporation started drinking water counters

chhindwara nagar nigam

छिंदवाड़ा. इस बार जानलेवा गर्मी ने लोगों के मार्च के महीने से ही पसीने छुड़ाना कर दिया था। अप्रैल के पहले सप्ताह में भी तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इएलसी चौक से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग पर राहगीरों को पीने के पानी की सुविधा नहीं थी। पेंशनर्स सदन के पास निगम में एक गुमठी तो रख दी थी, लेकिन प्याऊ शुरू नहीं किया था। राजीव गांधी प्राइवेट बस स्टैंड में भी मुसाफिर पेयजल के लिए भटकते नजर आ रहे थे।
‘पत्रिका’ ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया। रविवार को समाचार प्रकाशित होने के चंद घंटों बाद ही निगम की टीम ने आनन-फानन में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मटके रखवाकर उनमें पानी भरवाया और एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाकर लोगों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराया। निगम यूं तो हर साल एक अप्रैल से ही सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था कराती है, लेकिन इस बार अप्रैल का एक माह बीतने और तेज गर्मी होने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही थी। ऐसे में इनकी शुरुआत जल्द करने की मांग बढ़ रही थी। पत्रिका ने जन समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने सुध ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो