scriptस्वास्थ्य विभाग में फिर सामने आया भ्रष्टाचार, इन पर गिरी गाज | Corruption in the health department again came down | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग में फिर सामने आया भ्रष्टाचार, इन पर गिरी गाज

locationछिंदवाड़ाPublished: May 02, 2019 11:50:10 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

स्वास्थ्य संचालनालय ने जारी किया नोटिस

World Health Day

World Health Day

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश कॉर्पोरेशन पब्लिक हेल्थ के बिलों के देयकों के भुगतान जिले के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बेवजह लंबित किया जा रहा है। इसकी शिकायत के बाद मप्र स्वास्थ्य संचालनालय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस गोगिया तथा सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी को नोटिस जारी किया गया तथा एक सप्ताह में उचित जवाब देकर लंबित देयकों के भुगतान के निर्देश दिए थे।
इतना ही नहीं मामले में प्रबंध संचालक मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन लिमिटेड के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही प्रकरण में देयकों के भुगतान में लंबित रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी का पूर्ण विवरण भी उपलबध कराया जाना था। इसके बावजूद उक्त दोनों अधिकारियों ने विभागीय आदेशों को दरकिनार कर दिया।
इस लापरवाही के चलते उप संचालक (शिकायत) डॉ. विनोद कुमार देशमुख ने दोबारा नोटिस जारी किया है तथा निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी है। साथ ही लापरवाही बरतने पर दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी दी है। इधर सीएमएचओ डॉ. गोगिया तथा सिविल सर्जन डॉ. राठी का दावा है कि उनके अधिकार क्षेत्र अंतर्गत उक्त प्रकरण के कोई भी देयकों का भुगतान लंबित नहीं है, जिसका जवाब विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है।
फैक्ट फाइल – लंबित प्रकरणों का विवरण –

संस्था क्रय आदेश दिनांक फंडिंग सोर्स इनवाइस डिटेल

सीएमएचओ 10281625556 8 अप्रैल 16 एनआरएचएम 48836

सीएमएचओ 10281614648 23 मई 16 स्टेट बजट 14053
सीएमएचओ 10281629300 21 अगस्त 16 एनआरएचएम 996247

सिविल सर्जन 10281613360 5 नवम्बर 16 स्टेट बजट 39522

सिविल सर्जन 10281617596 22 जून 16 स्टेट बजट 79044

सिविल सर्जन 10281639709 9 नवम्बर 16 एनआरएचएम 7360
सिविल सर्जन 10281635471 10 मई 16 स्टेट बजट 79044

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो