पार्षद के पति ने की सफाईकर्मियों से अभद्रता, हुआ बवाल
छिंदवाड़ाPublished: Nov 08, 2022 07:48:35 pm
सफाई कर्मी संजय उरेहा ने शिकायत में बताया है कि वार्ड 12 में नाली सफाई के दौरान पार्षद पति ने अपमानित किया और धमकी दी।


indecency with the cleaners,
छिंदवाड़ा/परासिया. पार्षद पति के अभद्रता से नाराज सफाईकर्मियों ने मुख्य नपा अधिकारी तथा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सफाई कर्मी संजय उरेहा ने शिकायत में बताया है कि वार्ड 12 में नाली सफाई के दौरान पार्षद पति ने अपमानित किया और धमकी दी। उस समय स्वच्छता निरीक्षक दीपक राय भी मौजूद थे। कर्मियों ने कहा कि अभद्रता करने वाले पर कार्रवाई की जाए। अन्यथा कर्मचारी आंदोलन करेंगे। नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई है। कर्मचारी यथावत कार्य कर रहे हैं।