scriptगहनों के शौक ने दो महिलाओं को पहुंचाया सलाखों के पीछे | Court decision | Patrika News

गहनों के शौक ने दो महिलाओं को पहुंचाया सलाखों के पीछे

locationछिंदवाड़ाPublished: May 21, 2019 11:41:30 am

Submitted by:

prabha shankar

कोर्ट ने दिया निर्णय

High Court Order

हाई कोर्ट ऑर्डर

छिंदवाड़ा. बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खमरा स्थित पवन ज्वेलर्स में हुई चोरी में शामिल दो महिला आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को सौंसर सिविल न्यायालय में पेश किया। महिलाओं की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसे न्यायालय ने निरस्त कर उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया। धारा 457, 380, 414 /34 भारतीय दंड विधान में आरोपी सपना कौर (30) निवासी शास्त्री वार्ड नम्बर 28 पांढुर्ना एवं पंजाबन बाई उर्फ पंजाब बाई (45) निवासी शास्त्री वार्ड नम्बर 28 पांढुर्ना को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर राकेश कुमार मरावी ने जमानत आवेदन पत्र निरस्त करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने का आदेश दिया। जमानत आवेदन पत्र का विरोध धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर ने किया।
आठ मई 2019 की दरमियानी रात को बल्लू सिंह सिकलकर, करन सिकलकर, संगम एवं चरण सिकलकर सभी निवासी पांढुर्ना ने ग्राम खमरा के पवन ज्वेलर्स के दुकान की शटर तोडकऱ सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए थी।
विवेचना के दौरान चोरी के जेवरात उक्त दोनों महिलाओं से पुलिस थाना बिछुआ ने जब्त किए जिनकी कीमत लगभग 21 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाना बिछुआ ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर के समक्ष पेश किया, यहां से उनका जेल वारंट काट दिया गया।

जुर्माने से किया दंडित
नशे की हालत में वाहन चलाने वाले को न्यायालय ने तीन हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। आरोपी अनील यादव निवासी रामबाग 19 मई 2019 की शाम 7.30 बजे बस स्टैंड छिंदवाड़ा में यातायात व्यवस्था के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो