scriptकोविड-19 संदिग्धों की घर-घर होगी खोज, जानें वजह | Covid-19 suspects will be searched from house to house, this reason | Patrika News

कोविड-19 संदिग्धों की घर-घर होगी खोज, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: May 31, 2020 10:58:18 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

21 गांव का किया गया सर्वे

कोविड-19 संदिग्धों की घर-घर होगी खोज, जानें वजह

कोविड-19 संदिग्धों की घर-घर होगी खोज, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा (राजस्व) के निर्देश तथा बीएमओ डॉ. एस. नागवंशी के नेतृत्व में होम क्वॉंरंटीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया गया, जिसके लिए 15 टीम गठित की गई। अभियान के दौरान शनिवार को टीम ने पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्केनर से जिले में अन्यत्र क्षेत्रों पहुंचने वालों की जांच उनके घर पहुंचकर की है।
होम क्वॉरंटीन में रहने वालों का किया हैल्थ परीक्षण

इस दौरान तीन की तबीयत खराब पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर भी किया गया। बताया जाता है कि टीम को एसडीएम कार्यालय से ऐसे 367 लोगों की सूची प्रदान की गई, जिसके आधार पर टीम ने 21 गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है।
टीम में एएनएम सपना पवार, रूखमणी साहू, अंजलि पांडे, सीमा सिकरवार, संध्या भुजाड़े, उर्मिला काकोडिय़ा, उर्मिला शर्मा, मंजू काकोडिय़ा, कंचन पाटिलकर, आइसा अंसारी, गीता यादव, के. गौतम समेत अन्य शामिल है।


इन गांव का किया गया सर्वे –

उमरिया ईसरा, लोनिया मारू, थावरीकलां, सुनरीमोहगांव, शाहपुरा, केवलारी, मेघासिवनी, रोहनाकलां, रंगीनखापा, मारई, सहजपुरी, भुतेरा, जम्होड़ी पंडा, चंदनगांव, कुकड़ाजगत, सारना, डागावानी पिपरिया, राजना, गोंदरा, चारगांव प्रहलाद तथा गांगीवाड़ा शामिल है।

अब तक कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए 577 सेम्पल

नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक जिले से 577 सेम्पल आइसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गए, जिसमें 501 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 27 सेम्पल रिजेक्ट किए गए है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त जांच में अब तक दस पॉजिटिव सामने आए हैं। साथ ही जिले में अन्यत्र क्षेत्रों से लौटने वालों की संख्या बढ़कर 40 हजार 683 हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो