scriptमोबाइल के कारण रिश्तों में हो रहा ‘वाइब्रेशन’ | Cracks in relationships due to mobile | Patrika News

मोबाइल के कारण रिश्तों में हो रहा ‘वाइब्रेशन’

locationछिंदवाड़ाPublished: May 12, 2019 11:54:16 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

आ रही पति-पत्नी के रिश्तों में दरार

mobile phone

अचानक हेंग हुआ बीएसएनएल का सिस्टम फिर बंद हो गए मोबाइल

परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई में सामने आई स्थिति
छिंदवाड़ा. स्मार्ट फोन और उसमें सोशल साइट का इस्तेमाल परिवार में विवाद की वजह बनता जा रहा है। पति अक्सर पत्नी पर शक करता है तो पत्नी भी पति पर शक करती है। दोनों के बीच कहासुनी पर परिवार के सदस्यों की समझाइश भी असर नहीं कर रही। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर रहे हैं। शनिवार को इसी तरह के चार मामले आए जिनमें स्मार्ट फोन के कारण विवाद हुआ है।
एक मामला सामने आया जिसमें जनवरी माह में शादी हुई है। पति और पत्नी दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं। दोनों के पास स्मार्ट फोन भी हैं और उस पर वे सोशल साइट का इस्तेमाल भी करते हैं। दोनों ही एक-दूसरे पर शक करते हैं। मैसेज की टोन बजते ही एक-दूसरे के कान खड़े हो जाते हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल हो गए। शनिवार को मामला सुनाई के लिए रखा गया। दोनों पक्ष का तर्क सुनने के बाद समझाइश की स्थिति बनी। एक अन्य मामले में परिवार परामर्श केन्द्र के अंदर विवाद की स्थिति बन गई। महिला ने काउंसलर्स के सामने खुदकुशी करने की बात कही जिसके बाद उन्हें देर शाम कोतवाली थान ले जाया गया। सुनवाई काउंसलर नीलू यादव, डब्ल्यूएस ब्राउन, पुलिस आरक्षक दिनेश सोनी और नर्मदा अवस्थी ने की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो