scriptCracks occurred before the start of treatment in the hospital | अस्पताल में इलाज शुरु होने से पहले आईं दरारें | Patrika News

अस्पताल में इलाज शुरु होने से पहले आईं दरारें

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 27, 2022 09:05:27 pm

Submitted by:

Rahul sharma

जुन्नारदेव नगर के वार्ड 10 में सब्जी मंडी के पीछे बनाए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में दरारें साफ नजर आ रही हैं। करीब 4 करोड़ की लागत से भवन का अधिकांश काम पूरा हो गया है। एप्रोच रोड और सामान्य कार्य बकाया होने के कारण भवन सम्बन्धित विभाग को सौंपा नहीं गया है। लोगों का कहना है कि भवन की नींव के पास दरारें आने से भविष्य में हादसा हो सकता है।

crack.jpg
Cracks occurred before the start of treatment in the hospital
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. नगर के वार्ड 10 में सब्जी मंडी के पीछे बनाए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में दरारें साफ नजर आ रही हैं। करीब 4 करोड़ की लागत से भवन का अधिकांश काम पूरा हो गया है। लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। भवन के तल पर ही दरारें नजर आ रही हैं। नया भवन लगभग बनकर तैयार है । एप्रोच रोड और सामान्य कार्य बकाया होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सम्बन्धित विभाग को सौंपा नहीं गया है। लोगों का कहना है कि भवन की नींव के पास दरारें आने से भविष्य में हादसा हो सकता है। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर बेलगांव स्थित अल्पावधि महिला आश्रम में पूर्व विधायक रामराव महाले की उपस्थिति में गोवर्धन पबजा व भाई दूज पर्व मनाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्सना पात्रीकर और उनकी संस्था की ओर से आश्रम में आश्रित महिलाओं को नए वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किए गए। महिलाओं को भोजन भी कराया गया। वहीं ग्राम पंचायत कोल्हिया के परदेसी मोहल्ले में तास पत्ती पर जुआ खेलते 9 आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। आरोपियों के पास से 5 हजार रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई उप निरीक्षक हर्ष नागले, एएसआई सुरेंद्र प्रताप यादव, कमलेश धुर्वे, जगदीश धुर्वे, मोनू चौहान ने की। नवेगांव और जुन्नारदेव क्षेत्र में पुलिस अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने 12 लीटर कच्ची शराब लेकर जा रही महिला के खिलाफ कार्रवाई की है। नवेगांव क्षेत्र में एक शख्स को 7 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.