छिंदवाड़ा

पूजे गए सृष्टि के रचयिता

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना

छिंदवाड़ाSep 18, 2019 / 05:06 pm

sunil lakhera

पूजे गए सृष्टि के रचयिता

परासिया. विश्वकर्मा जयंती पर कोयलांचल में अनेक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। वेकोलि क्षेत्रीय वर्कशाप चांदामेटा में कामगारों ने मंगलवार सुबह प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना आरती की गई तथा हवन भंडारा , प्रसाद वितरण के बाद प्रतिमा का विर्सजन किया गया। मंगल भवन चांदामेटा, रेस्क्यू कॅालोनी परासिया सहित अन्य स्थानों पर भी भगवान विश्वकर्मा का पूजा पाठ किया गया।
चांदामेटा. नगर में दो स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। वर्कशॉप में मशीनों के अलावा उपकरणों की भी पूजा की गई पूरे दिन भजन कीर्तन चला।
दिन ढलने से पूर्व से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का गांधी घाट में विसर्जन किया गया । विश्वकर्मा समाज द्वारा दुर्गा मंदिर के मंगल भवन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। यहां स्थापित प्रतिमा का विसर्जन कल किया ।
शिव मंदिर में मनाई विश्वकर्मा जयंती
पंाढुर्ना. नगर के शिव मंदिर में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
मंदिर के पुजारी वरूडकर महाराज ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का अभिषेक कर मंत्रोच्चार के साथ पूजन पाठ किया। जिसके बाद उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.