scriptCrime: हत्या के मामले में छह वर्ष से फरार था आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी | Crime: Accused was absconding in murder case for six years | Patrika News

Crime: हत्या के मामले में छह वर्ष से फरार था आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 15, 2020 12:06:39 pm

Submitted by:

ashish mishra

फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।

Crime: हत्या के मामले में छह वर्ष से फरार था आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी

Crime: हत्या के मामले में छह वर्ष से फरार था आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी


छिंदवाड़ा. उमरेठ थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में छह वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी, फरार आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उमरेठ के गौरपानी निवासी फरार आरोपी सकरलाल पिता सुमरलाल उइके तामिया के ग्राम लहगडुआ नीमढ़ाना में रिश्तेदार के यहां रायसेन से आया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर निर्धारित जगह पर छापेमारी की और घेराबंदी कर आरोपी सकरलाल को गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी को पकडऩे में थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को, आरक्षक नीतेश ठाकुर, आरक्षक विनोद राजपूत सहित अन्य स्टाफ की मुख्य भूमिका रही। एसपी ने टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस को शराब तस्कर को पकडऩे में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने चाचा ढाबा के पीछे छापेमारी कर आरोपी थुनियाभांड निवासी 55 वर्षीय राघव पिता अमरलाल युवनाती के पास से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया, प्र.आर. कमल सिंह, आर. रविन्द्र सिंह, आर. शेर सिंह की भूमिका रही। एसपी ने टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

ट्रेंडिंग वीडियो