scriptCrime: Enjoyed rest house with fake ID of railway officer | Crime: रेल अधिकारी की फर्जी आईडी से रेस्ट हाउस का उठाया लुत्फ | Patrika News

Crime: रेल अधिकारी की फर्जी आईडी से रेस्ट हाउस का उठाया लुत्फ

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 30, 2023 02:43:52 pm

Submitted by:

ashish mishra

पड़ताल में हुआ खुलासा, आरपीएफ ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

crime_1.jpg
छिंदवाड़ा. एक रेल अधिकारी की आईडी दिखाकर एक युवक ने छिंदवाड़ा में स्थित रेलवे रेस्ट हाउस की बुकिंग करा ली और पूरी रात लुत्फ उठाया। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। आरपीएफ ने संदेश के आधार पर जांच की तो पता चला कि युवक ने जिस रेल अधिकारी की आईडी दिखाई है, वह वर्तमान में गुजरात के भावनगर में है। इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई और सुबह रेस्ट हाउस पहुंचकर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह ड्राईफ्रूट का व्यापार करता है और छिंदवाड़ा इसलिए आया था। आईडी कार्ड उसके परिचित का है। मामला उजागर होने पर आरोपी को कुंडीपूरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को देर रात छोड़ दिया। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आरोपी के पास रेल अधिकारी की आईडी कहा से आई। जानकारी के अनुसार आरोपी सागर निवासी मयंक ने गुरुवार रात आरपीएफ के एक स्थानीय अधिकारी के मोबाइल पर फोन करके कहा कि वह डीएसटी(रेल अधिकारी) बोल रहा है और उसे रेस्ट हाउस में ठहरना है। आरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि रेस्ट हाउस का मामला आइओडब्ल्यू देखते हैं। इसके बाद आरोपी ने आईओडब्ल्यू के अधिकारी का मोबाइल नंबर लिया और उन्हें फोन कर रेस्ट हाउस खोलने के लिए कहा। आईडी के आधार पर आरोपी एवं उसके एक साथी के लिए रेस्ट हाउस में ठहरने की इजाजज दे दी गई। शुक्रवार सुबह पूरा मामला उजागर हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.