scriptCrime: Gang caught by police after one and a half year | Crime: चोरी के डेढ़ साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतराज्यीय चोर गिरोह | Patrika News

Crime: चोरी के डेढ़ साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतराज्यीय चोर गिरोह

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 17, 2023 12:29:10 pm

Submitted by:

ashish mishra

मुख्य आरोपी आशीष उर्फ दस चक्का फरार

Crime: चोरी के डेढ़ साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतराज्यीय चोर गिरोह
Crime: चोरी के डेढ़ साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतराज्यीय चोर गिरोह
छिंदवाड़ा. डेढ़ वर्ष पहले लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दिनदहाड़े घर का ताला तोडकऱ तीन चोरी की वारदात एवं जिले में उमरेठ थाना सहित अन्य थानों में में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ चोर गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी नागपुर में रहते हैं। पुलिस को एक हफ्ते में दूसरी बार अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता मिली है। इसमें से दो को पुलिस ने जिले में रेकी करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चोरों का मुख्य सरगना एवं तीसरा आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी आशीष उर्फ दस चक्का पिता नारायणदास कुशवाह अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के माल बरामद किए हैं। बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने इसका खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी 2022 के दिन लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के बोरगांव निवासी राजेश राऊत, साईखेड़ा निवासी बनमाला गजभिए, रिधोरा निवासी राहुल खुलगे ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर का ताला तोडकऱ सोने, चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। वहीं उमरेठ में 19 जुलाई 2022 को महेश कुशवाह ने सोने, चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने सभी मामला दर्ज कर जांच शुरु की। हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी चोरों का कुछ पता नहीं चला। बीते दिन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.