scriptCrime: शाम ढलते ही युवकों के साथ पहुंच रही युवतियां, व्यापारी परेशान, पढ़ें पूरी खबर | Crime: Girls arriving with young men as evening falls | Patrika News

Crime: शाम ढलते ही युवकों के साथ पहुंच रही युवतियां, व्यापारी परेशान, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 21, 2021 02:43:49 pm

Submitted by:

ashish mishra

पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।

Crime (symbolic photo)

Crime (symbolic photo)


छिंदवाड़ा. जेल बगीचा काम्पलेक्स युवाओं के लिए नशाखोरी का अड्डा बन गया है। शाम होते ही यह जाम छलक रहे हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि शहर के मुख्य जगह पर पुलिस की आंख में धुल झोंककर ऐसी गतिविधियां हो रही हैं। इसके बावजूद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। बीते दिनों जेल बगीचा काम्पलेक्स के दुकानदारों ने समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग भी की है। व्यापारियों का कहना है कि इंदौर सेवा भंडार के सामने से लेकर एलजी शो रूम तक कुछ लोगों द्वारा अवेध रूप से गुमटी
रख ली गई हैं और आड़ में असामाजिक तत्व नशा करते हैं। इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी हो रही हैं। जगह-जगह शराब की बोतल पड़ी रहती है। व्यापारी जब उन्हें मना करते हैं तो गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है। काम्पलेक्स की छतों पर युवक-युवतियां अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। व्यापारियों का कहना है कि इन सब वजहों से हमारा व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। अगर यही हाल रहा तो भविष्य में यहां बड़ी घटना घट सकती है। व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध गुमटी को तत्काल हटवाने एवं असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो