scriptCrime: मोबाइल थी भाई के कत्ल की वजह, पुलिस को चकमा देकर चार माह से था फरार | Crime: Mobile was the reason for brother's murder | Patrika News
छिंदवाड़ा

Crime: मोबाइल थी भाई के कत्ल की वजह, पुलिस को चकमा देकर चार माह से था फरार

Crime: ग्रामीणों ने आरोपी को पकडकऱ किया पुलिस के हवाले

छिंदवाड़ाOct 14, 2019 / 11:19 am

prabha shankar

Murder : पिता से बन गए नाजायज संबंध तो गुस्साए बेटे ने करवा दी महिला की हत्या

Murder : पिता से बन गए नाजायज संबंध तो गुस्साए बेटे ने करवा दी महिला की हत्या

छिंदवाड़ा/दातलावादी/ हत्या के एक आरोपी को जुन्नारदेव थाना का पूरा स्टाफ नहीं पकड़ पाया। उसे गांव के लोगों ने दबोच लिया। आरोपी को तीन लोगों ने पकडकऱ पुलिस के हवाले किया है। आरोपी चार माह से पुलिस को चकमा देकर फरार था।
जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के दातलावादी वार्ड क्रमांक बारह निवासी मनोज उर्फ मन्नू का बड़े भाई संतोष बडकड़़े के साथ मोबाइल के लिए विवाद हुआ था। 28 जून 2019 की रात संतोष घर में सो रहा था तब ही छोटे भाई मनोज ने जानलेवा हमला किया, जिससे वह गम्भीर घायल हुआ था। परिवार के सदस्यों ने उसे भोपाल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान तीन जुलाई को संतोष की मौत हुई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मनोज उर्फ मन्नू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर किया। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए कुछ स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन हाथ नहीं लगा। जिस आरोपी को पुलिस चार माह की तलाश के बाद भी पकड़ नहीं पाई उसे गांव के तीन युवाओं ने पकडकऱ पुलिस के हवाले किया है।

तीन लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार मनोज उर्फ मन्नू करीब चार माह से फरार चल रहा था। 12 अक्टूबर की रात सात से आठ बजे के बीच ऋषि उइके, साकिर खान व आमिर खान ने उसे घूमते हुए देखा और उसका पीछा कर पकड़ा। फिर पुलिस को सूचना दी। दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पहुंचे। बताया जा रहा है कि दस्तावेजी कार्रवाई कर सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी को पकडऩे वाले ग्रामीणों की पुलिस ने
सराहना की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो