घर के अंदर थी पत्नी
घटना के वक्त पत्नी राधिका मालवीय घर के अंदर ही थी। शोर सुनकर वह तुरंत बाहर आ गई। पड़ोसियों की मदद से आरोपी विदेश को पकड़ लिया गया। हालांकि नाबलिग बेटा फरार होने में कामयाब रहा। इसके बाद डायल 100 की सूचना पर इलाज के लिए योगेश को परसिया अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लव मैरिज से नाराज था पिता
पुलिस ने बताया कि योगेश और राधिका एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। जिस वजह से दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता है। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद अगस्त 2024 में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। इस बात से आरोपी पिता नाराज था।