scriptCrime: सप्ताह भर बाद युवक की मौत, देशी पिस्टल से चली थी गोली | Crime: Young man dies after a week, shot was fired from a country-made pistol | Patrika News
छिंदवाड़ा

Crime: सप्ताह भर बाद युवक की मौत, देशी पिस्टल से चली थी गोली

शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

छिंदवाड़ाAug 04, 2024 / 12:07 pm

ashish mishra


छिंदवाड़ा. कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को गुलाबरा में एक देशी पिस्टल से अचानक चली गोली की वजह से घायल युवक चौरई निवासी अमन वर्मा(23) ने सप्ताह भर बाद शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत गुलाबरा की गली नंबर 18 में किराए के मकान में रहने वाले चार युवकों में से दो युवक 26 जुलाई की दोपहर देशी पिस्टल देख रहे थे, इसी दौरान फायर हो गया था। गोली बाजू में बैठे युवक के सिर में जा लगी। दोस्तों ने आनन-फानन में किसी को सूचना दिए बिना ही युवक का उपचार कराने नागपुर ले गए। घायल युवक के परिजन को दुर्घटना की सूचना दी, लेकिन जब नागपुर के अस्पताल में घायल युवक के सिर की एमआरआई कराई गई तो सिर में गोली फंसी दिखाई दी। इसके बाद मामला खुला तथा एक युवक के साथ घायल युवक के परिजन 28 जुलाई को कोतवाली थाना शिकायत करने पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इस गोलीकांड की जानकारी लगी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच कर दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसमें चौरई थाना क्षेत्र निवासी राहुल वर्मा(24) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहीं मामले में मुख्य आरोपी अमरवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी चंदू जंघेला अब भी फरार है। पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि आरोपियों के पास देशी पिस्टल कहा से आई।
शराब के नशे में वाहन चलाने पर दस हजार का अर्थदंड
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिछुआ के आमना निवासी वाहन ट्रेवलर के चालक राधेश्याम पिता धीरन धुर्वे(39) को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई थी। मामले में न्यायालय ने वाहन चालक को 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

Hindi News/ Chhindwara / Crime: सप्ताह भर बाद युवक की मौत, देशी पिस्टल से चली थी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो