छिंदवाड़ा

दर्जनभर तबादलों से संकट

अमरवाड़ा क्षेत्र से पिछले दिनों एक दर्जन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण हो जाने से पुलिस थाने में पुलिस बल की कमी महसूस की जा रही है । इसी वजह से गत दिनों बमहोरी में अतिक्रमण हटाने और खाकरा चौराई विवाद निपटाने को बटकाखापा, हर्रई, चौरई पुलिस लाइन से पुलिस बल भेजा गया।

छिंदवाड़ाNov 23, 2021 / 05:35 pm

Rahul sharma

Crisis due to dozen transfers

छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा. अमरवाड़ा क्षेत्र से पिछले दिनों एक दर्जन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण हो जाने से पुलिस थाने में पुलिस बल की कमी महसूस की जा रही है । इसी वजह से गत दिनों बमहोरी में अतिक्रमण हटाने और खाकरा चौराई विवाद निपटाने को बटकाखापा, हर्रई, चौरई पुलिस लाइन से पुलिस बल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि अमरवाड़ा मुख्यालय पर कई अदालतें, उपजेल, सिविल अस्पताल सहित कई कार्यालय हैं। 145 ग्राम इससे जुड़े हैं। कोल फील्ड है तथा प्रतिदिन क्षेत्र में दो-तीन बाजार लगने से पुलिस को व्यवस्था के लिए भेजना पड़ता है, लेकिन पुलिसकर्मियों की कमी चल रही है। वहीं थाना में भी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है। अमरवाड़ा शांति समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से पर्याप्त पुलिस बल मुहैया करने की मांग की है। एसडीओपी संतोष डेहरिया ने इस सम्बन्ध में बताया कि पुलिस थाना में बल की कमी है ।उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। आदेश का इंतजार है। विषाक्त सेवन से तबीयत बिगड़ी: विषाक्त सेवन से तबीयत बिगडऩे पर निवासी युवती कन्याकुमारी को परिजन ने सिविल अस्पताल अमरवाड़ा में भर्ती कराया। जहां युवती की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफ र कर दिया।जिला अस्पताल में युवती का उपचार जारी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.