scriptकरोड़ों रुपए दिए पर नसीब नहीं हो पाई जमीन, जानें पूरा मामला | Crores of rupees failed to get land, learn full case | Patrika News

करोड़ों रुपए दिए पर नसीब नहीं हो पाई जमीन, जानें पूरा मामला

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 10, 2018 11:38:10 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

लापरवाही: विभाग नहीं दे रहा ध्यान, जमीन के अभाव में लम्बित स्कूल भवनों के निर्माण

Crores of rupees failed to get land, learn full case

Crores of rupees failed to get land, learn full case

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत बारह निर्माण कार्य जमीन के अभाव में लम्बित पड़े हैं। महीनों पहले शासकीय स्वीकृति मिलने के बावजूद करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले स्कूल भवनों का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। अब विभागीय उदासीनता का खमियाजा स्कूली ब”ाों को भुगतना पड़ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रभारी द्वारा उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग न करने, जमीन के लिए सर्वेक्षण न कर पाने से ऐसा हो रहा है।
निर्माण एजेंसी पीआइयू विभाग द्वारा सूचित किए जाने पर भी जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। इधर आरएमएसए तथा जिला शिक्षा विभाग में चल रही अंतर्कलह भी इस बदइंतजामी की एक वजह बताई जाती है। इस वजह से विभाग के कई कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी समय पर नहीं हो पाया है। वहीं आरएमएसए के लेखापाल ने विभाग प्रमुख की प्रताडऩा की शिकायत भी की तथा प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना में भेजने के लिए डीइओ को आवेदन भी किया है।

विकासखंडवार लम्बित स्कूल निर्माण भवन


कार्य स्थल प्रशासकीय स्वीकृति (राशि लाख रुपए में)


1. शासकीय उमावि बोरगांव, सौंसर 100
2. शासकीय हाईस्कूल भवन मालिनी, जुन्नारदेव 100
3. शासकीय हाईस्कूल बरेलीपार, जुन्नारदेव 100
4. शासकीय उमावि बडक़ुही, परासिया 100
5. शासकीय उमावि इकलेहरा, परासिया 100
6. शासकीय उमावि सारना, छिंदवाड़ा 175
7. शासकीय उमावि सोनाखार, छिंदवाड़ा 100
8. जिलास्तरीय सौ सीटर बालिका छात्रावास, छिंदवाड़ा 386
9. जिलास्तरीय सौ सीटर बालक छात्रावास, छिंदवाड़ा 385.37
10. शासकीय उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल में दो सौ
सीटर बालिका छात्रावास, छिंदवाड़ा 579
11. सौ सीटर संयुक्त छात्रावास बालक भवन, छिंदवाड़ा 336.55
12. सौ सीटर संयुक्त छात्रावास कन्या भवन, छिंदवाड़ा 354.52
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो