scriptजान जोखिम में डाल करते हैं नाला पार | cross the drain putting lives at risk | Patrika News

जान जोखिम में डाल करते हैं नाला पार

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 09, 2022 10:56:58 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ब्राह्मण पिपला में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से जाम नदी व नाले उफान पर है। इंदिरा आवास कॉलोनी के रहवासी जान जोखिम में डालकर नाला पार करने पर मजबूर है। पिछले 15 वर्षो से कॉलोनी के लोग प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण की मांग करते आ रहे हैं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

nala.jpg

cross the drain putting lives at risk

छिन्दवाड़ा/लोधीखेड़ा. ब्राह्मण पिपला में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से जाम नदी व नाले उफान पर है। हालत ऐसे है कि पुलिया नहीं होने के कारण ब्राह्मण पिपला के इंदिरा आवास कॉलोनी के रहवासी जान जोखिम में डालकर नाला पार करने पर मजबूर है। तार को पकडक़र नाला पार किया जा रहा हैं जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। इंदिरा आवास कॉलोनी में लगभग 300 लोग निवास करते है। बारिश के समय कॉलोनी के लोगों को नाला पार करने में खतरा रहता है। पिछले 15 वर्षो से कॉलोनी के लोग शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण की मांग करते आ रहे हैं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।ज्ञात हो कि ब्राह्मण पिपला एवं इंदिरा आवास कॉलोनी में किसान एवं कामगार रहते हैं। रोजी रोटी के लिए प्रतिदिन औद्योगिक क्षेत्र के इकाइयों में एवं खेतो में मजदूरी करने जाना पड़ता है। स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को भी पढ़ाई करने के लिए रोज नाले को पार करके जाना पड़ता है। पिछले वर्ष पंचायत ने कच्ची पुलिया बनाई जो नाले में बारिश का पानी आने से बह गई।पारडसिंगा इलाके में हुई भारी बारिशसे कोदाडोगरी माल के समीप के नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया कभी भी टूट सकती है । आवागमन बंद हो सकता है नाले में बाढ़ से सातनू की पेयजल पाइप लाइन टूटने से कोदाडोगरी की पेयजल व्यवस्था बंद है। पंप चालक विजय सिरसाठ ने बताया कि पाइपलाइन टूटने से कोदाडोगरी वालों की पानी की सप्लाई बंद हुई है। बलवंत गौरखेडे, संजय गोडबोले, मनीष गौरखेडे, दीपक मोटघरें, अमित सहारे, भीमराव गोडबोले व ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो