scriptजान जोखिम में डाल करते पुलिया पार | Crossing the culvert risking lives | Patrika News

जान जोखिम में डाल करते पुलिया पार

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2021 05:25:04 pm

Submitted by:

Rahul sharma

चौरई जनपद के सांख एवं साजपानी के बीच पेंच नदी पर बनी पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। कोई और विकल्प नहीं होने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को जान हथेली पर रख कर पुलिया को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार पेंच नदी पर करोड़ों की लागत से बना नया पुल पिछली बारिश में बाढ़ के कारण धराशाई हो गया था। अब एक दर्जन से अधिक ग्रामों को चौरई से जोडऩे का एकमात्र रास्ता पुरानी पुलिया है। इस वर्ष की बारिश में पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। पुलिया के कई हिस्से बाढ़ में बह चुके हैं।

puliaya.jpg

Crossing the culvert risking lives

छिन्दवाड़ा/ चौरई. चौरई जनपद के सांख एवं साजपानी के बीच पेंच नदी पर बनी पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। कोई और विकल्प नहीं होने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को जान हथेली पर रख कर पुलिया को पार करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार पेंच नदी पर करोड़ों की लागत से बना नया पुल पिछली बारिश में बाढ़ के कारण धराशाई हो गया था। अब एक दर्जन से अधिक ग्रामों को चौरई से जोडऩे का एकमात्र रास्ता पुरानी पुलिया है। इस वर्ष की बारिश में पुलिया की हालत जर्जर हो गई है। पुलिया के कई हिस्से बाढ़ में बह चुके हैं। कई जगह गड्ढे और गुमड़ निकल आए हैं। नदी में जब पानी अधिक होता है तो पुलिया पर भी पानी आ जाता है। ऐसी हालत में गड्ढे भी दिखाई नहीं देते । वाहन चालक और राहगीरों को जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार करनी पड़ती है। आए दिन दुर्घटनाएं होती है।ग्रामीणों ने बताया और कोई रास्ता नहीं होने से मजबूरी में पुलिया पार करनी ही पड़ती है। ग्रामीणों के अनुसार सांख के जर्जर पुलिया के बारे में कई बार अधिकारियों को बताया जा चुका है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। करोड़ों की लागत का पुल धराशायी होकर बह गया पर आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।पिछले दिनों समस्या के निदान के लिए चौरई विधायक चौधरी सुजीतसिंह जिला कलेक्टर सौरभ सुमन से मिले थे। विधायक ने बताया कि ने नए पुल निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो