छिंदवाड़ा

विद्युत पोल में दौड़ रहा था करंट

विद्युत पोल में नमी और बारिश में करंट दौड़ जाता था जिससे आसपास के लोगों में डर हमेशा बना रहता था।

छिंदवाड़ाJan 27, 2020 / 05:03 pm

Sanjay Kumar Dandale

Current was running in electric pole

छिंदवाड़ा/दातलावादी . विकासखंड़ जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी की पूर्व सरपंच बसंता उईके के घर के सामने आंगन में लगा बिजली विभाग का छोटी लाइन का विद्युत पोल करंट के झटके दे रहा था विद्युत पोल में नमी और बारिश में करंट दौड़ जाता था जिससे आसपास के लोगों में डर हमेशा बना रहता था।
वहीं दूसरी ओर विद्युत पोल का टेंशन तार भी बाड़ी से बंधा हुआ था जिससे बाड़ी में भी कभी भी करंट दौड़ जाता था। इस समस्या को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशन के बाद किया बिजली कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी हरकत में आए और शनिवार को सुबह ही बिजली कर्मचारी ने समस्याओं का समाधान कर विद्युत पोल का सुधार कार्य किया । उसके बाद बिजली बहाल कर दी गई। कर्मचारियों बताया कि विद्युत पोल में अब करंट रिटर्न
नहीं आएगा उसका सुधार कार्य कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि कुछ माह पहले पूर्व सरपंच बसंता उईके के पति मंगल सिंह उईके करंट के चपेट में आ जाने से घायल हो गए थे।

Home / Chhindwara / विद्युत पोल में दौड़ रहा था करंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.