scriptबिना मास्क वालों के चालान काटे | Cut invoices without masks | Patrika News

बिना मास्क वालों के चालान काटे

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 17, 2021 05:40:57 pm

नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले और तीन सवारी लेकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई ।

Mask

मास्क

जुन्नारदेव. नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वाले और तीन सवारी लेकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई । एसडीओपी एसके सिंह के आदेश अनुसार व थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के निर्देशन में शहर के चौक चौराहे पर पुलिस दल ने चालान काटे। एएसआई रामविलास तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह, कपूर , हर्षित शर्मा और नपा के एल पी सक्सेना सहित अन्य मौजूद थे।
रविवार को बाजार बंद रखने पर बनी सहमति
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए व्यापारी प्रत्येक रविवार को अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस संदर्भ में थाना परिसर में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी रविवार को बाजार बंद रखेंगे। बैठक में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, डीएसपी एसके सिंह, नगर निरीक्षक मुकेश द्विवेदी सहित व्यापारी उपस्थित थे। बैठक में रविवार को अत्यावश्यक वस्तुओं दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर खुले रखने पर सहमति बनी । दूध व रोजमर्रा का सामान बेचने वाले सुबह 6 से रात 10 बजे तक छूट प्रदान की गई है। 28 मार्च रविवार को होलिका दहन के चलते इस छूट रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो