scriptसीधी भर्ती के आदेश से दैनिक वेतनभोगी को नहीं मिल पाएगी नौकरी | Daily wage earners will not be able to get jobs by order of direct rec | Patrika News

सीधी भर्ती के आदेश से दैनिक वेतनभोगी को नहीं मिल पाएगी नौकरी

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2021 05:55:16 pm

Submitted by:

Rahul sharma

लोधीखेड़ा नगर निगम,नगर पालिक कर्मचारी संघ छिन्दवाड़ा ने राज्य सरकार के सीधी भर्ती के आदेश के विरोध सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंसर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। इसमें कहा गया कि शासन के इस आदेश से नगर परिषद लोधीखेड़ा के 35 एवं पूरे प्रदेश के 20000 विनियमित कर्मचारियों एवं 20000 से अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कभी नियमित नही हो पाएंगे।

gapan.jpg

Daily wage earners will not be able to get jobs by order of direct recruitment

छिन्दवाड़ा/लोधीखेड़ा. नगर निगम,नगर पालिक कर्मचारी संघ छिन्दवाड़ा ने राज्य सरकार के सीधी भर्ती के आदेश के विरोध सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंसर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा। इसमें कहा गया कि शासन के इस आदेश से नगर परिषद लोधीखेड़ा के 35 एवं पूरे प्रदेश के 20000 विनियमित कर्मचारियों एवं 20000 से अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कभी नियमित नही हो पाएंगे। अनुकम्पा नियुक्ति नही होंगी। डीए ,महंगाई भत्ता की समस्या,कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती व अन्य मांगों को पूरा करने कहा गया है । दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बॉथम ने भी समर्थन दिया। ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद लोधीखेड़ा इकाई अध्यक्ष सुनील साबळे, उपाध्यक्ष शांताराम हजारे,सचिव शैलेन्द्र सोमकुंवर,कोषाध्यक्ष सुधाकर कोलते ,एकनाथ मनापुरे नगर परिषद सौंसर अध्यक्ष अनिलदास शर्मा,सचिव मनोज बाईसटाले,उपाध्यक्ष योगेश मर्सकोल,आपरेटर पवन कुरोठे सहित नगर परिषद मोहगांव के अध्यक्ष घनश्याम सिंग बधेल व कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पहले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी किया जाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो