scriptदस्तक अभियान में सीएम का जिला प्रदेश के 46वें स्थान पर, जानें वजह | Dastak campaign, CM's district is ranked 46th in the state | Patrika News

दस्तक अभियान में सीएम का जिला प्रदेश के 46वें स्थान पर, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 06, 2019 12:40:11 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

कुपोषित और एनीमिक बच्चों को राहत पहुंचाने में जिले का स्वास्थ्य अमला नाकाम साबित

In the knock-out campaign, CM's district is ranked 46th in the state, due to reason

दस्तक अभियान में सीएम का जिला प्रदेश के 46वें स्थान पर, जानें वजह

छिंदवाड़ा. कुपोषित और एनीमिक बच्चों को राहत पहुंचाने में जिले का स्वास्थ्य अमला नाकाम साबित हो रहा है। इसकी वजह दस्तक अभियान को गम्भीरता से नहीं लिया जाना है। प्रदेशभर में दस जून से शुरू हुए दस्तक अभियान के अंतर्गत निभाई जा रही औपचारिकता ने जिले में इस अभियान की पोल खोल दी है। इसमें स्वास्थ्य अमला घर-घर न जाकर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महज खानापूर्ति कर रहा है।

एनएचएम की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या 137 व गम्भीर एनीमिया पीडि़त 21 हैं। जबकि 28 जून तक 40 कुपोषित तथा गम्भीर एनीमिक पीडि़त सिर्फ एक बच्चे को ही उपचार मिल सका है। दस्तक अभियान का यह दूसरा चरण चलाया जा रहा है। इसमें मैदानी कर्मचारी एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि अभियान में खानापूर्ति कर रहे हैं। उचित मॉनिटरिंग न होने से जिले की रैंकिंग खराब हो रही है।
दस्तक अभियान के तहत यह है लक्ष्य –


1. शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों की संख्या – 274757

2. शून्य से पांच वर्ष आयु के कुपोषित बच्चों की संख्या – 25277
3. शून्य से पांच वर्ष आयु के एनीमिया ग्रस्त बच्चों की संख्या – 5495

4. पांच वर्ष आयु तक दस्त रोग से ग्रसित बच्चों की संख्या – 26101

5. पांच वर्ष आयु तक के निमोनिया रोग से ग्रसित बच्चों की संख्या – 5769
ब्लाकस्तर पर दस्तक अभियान के कार्यों की हकीकत –

ब्लाक कुल रेफर एमयूएसी टेप से परखा गया कुपोषण (11.5 से कम) एनीमिया जन्मजात विकृति अन्य रोग

अमरवाड़ा 50 23 07 00 32
बिछुआ 68 30 06 07 07

चौरई 66 30 05 07 07

हर्रई 23 08 08 00 00

जुन्नारदेव 43 19 06 00 00

मोहखेड़ 98 19 05 01 18
परासिया 48 19 16 04 03

पांढुर्ना 23 06 01 01 00

छिंदवाड़ा 50 08 14 07 01

सौंसर 34 16 09 08 06

तामिया 49 28 15 06 02
विभागीय दावा – 28 जून की स्थिति में मरीजों को दिया गया स्वास्थ्य लाभ

ब्लाक लक्ष्य उपचारित बच्चों की संख्या

छिंदवाड़ा 30680 22356

अमरवाड़ा 14475 13797

बिछुआ 9145 8255

चौरई 17242 15792
हर्रई 14302 13207

जुन्नारदेव 21890 20943

मोहखेड़ 15319 13665

पांढुर्ना 17528 13394

परासिया 25934 24220

सौंसर 16534 13911

तामिया 11390 10478

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो