script

दिन और रात का पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 31, 2019 05:59:51 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

औसत 31 और 18 डिग्री सेल्सियस रहता है मार्च के महीने में तापमान

weather news of jodhpur

मारवाड़ में पारा 40 डिग्री पार, गर्मी का पहला अहसास

छिंदवाड़ा. मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया। शनिवार के दिन दोपहर को गर्म हवाएं मई की तपन सा अहसास करा रहीं थीं। दिन का तापमान तो 38 डिग्री सेल्सियस ही था, लेकिन धूप ज्यादा चटके मार रही थी। जिले में मार्च में औसत तापमान अधिकतम 31 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इस बार औसत आंकड़े से छह डिग्री ज्यादा तापमान पहुंच गया है। यह लगातार दूसरा साल है जब मार्च में गर्मी बेतहाशा पड़ रही है। पिछले वर्ष भी मार्च के आखिरी दिनों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया था।
इस समय दिन में घरों के भीतर भी लोगों को चैन नहीं है और अधिकांश घरों में लोग एसी और कूलर चलाने पर मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के शुरुआती सीजन में अचानक गर्म हवाएं लोगों को बीमार भी कर रहीं हंै, लेकिन इसका कोई उपाय भी नहीं सूझ रहा है।
और चलेगी तेज हवाएं

मौसम विभाग पहले ही 13 किलेामीटर प्रति घंटेरफ्तार से हवाएं चलने की बात कह चुका है। पतझड़ का मौसम है तो जंगल और मैदानी इलाकों से रहवासी क्षेत्रों में की तरफ आ रही हवा और तेज और गर्माहट ला रही है। तापमान में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो