scriptनिष्क्रिय सदस्यों को हटाया | Deactivated members removed | Patrika News

निष्क्रिय सदस्यों को हटाया

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 08, 2018 10:28:46 pm

Submitted by:

sanjay daldale

एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर थाना नवगांव में थाना प्रभारी की उपस्थिति में थाना परिसर में ग्राम रक्षा समिति की बैठक ली।

Deactivated members removed

Deactivated members removed

रक्षा समिति की बैठक…
निष्क्रिय सदस्यों को हटाया
दमुआ. गत दिवस ग्राम नगर रक्षा समिति के जिला प्रमुख शेषराव लाड़े ने एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर थाना नवगांव में थाना प्रभारी की उपस्थिति में थाना परिसर में ग्राम रक्षा समिति की बैठक ली।
ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को उनके कार्यों से अवगत कराया गया एवं ग्राम रक्षा समिति के निष्क्रिय सदस्यों को हटाया गया। इसके अलावा समिति में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। सदस्यों को ग्राम रक्षा समिति के कार्ड देकर सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में थाना प्रभारी व ग्राम रक्षा समिति के जिला संयोजक शेषराव लाड़े, थाना स्टाफ एवं ग्राम रक्षा के सदस्य जगदीश प्रजापति, होरीलाल सूर्यवंशी, बातीलाल, राजकुमार, कृष्णा यदुवंशी, कुमरेश, चैती सूर्यवंशी, सुमन, कोमल यदुवंशी नवेगांव, राकेश प्रजापति एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
समितियों के गठन पर चर्चा
न्यूटन-परासिया . न्यूटन नगर के वार्ड क्र 14 में महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित कर संगठन संबंधी समीक्षा की गई। बूथ समितियों का गठन करने और महिलाओं को अधिक सक्रिय करने पर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजकुमारी सरेयाम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा बेले, परासिया नगर अध्यक्ष मंजीत कौर, पुष्पा चंदेल, ममता डेहरिया, गीता यदुवंशी, उमा वर्मा, संगीत बाघ, कल्पना शर्मा, उर्मिला मालवीय, प्रभा डेहरिया, राजकुमारी वर्मन, जयवंती बाई, रेखा बाई, नेहा राजपूत, बेगम बी सहित महिला कार्यकर्ता शामिल रही।
कार्यकर्ताओं ने रखे अपने विचार
उमरेठ. रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी उमरेठ की बैठक स्थानीय शीलदेही मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थल वनदेवी मंदिर में सम्पन्न हुई।
बैठक में उमरेठ के कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति देकर आगामी समय मे संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने विचार रखे। बैठक में भोजन का भी आयोजन रखा गया था। बैठक में विधायक सोहन वाल्मीक, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, पर्यवेक्षक पप्पू यादव, गुड्डू राउत, नीरज सेन, नगर अध्यक्ष गोविंद प्रजापति, अरुण कस्तूरे, नारायण चौरसिया, मानक बेलवंशी, पन्नालाल सोनी, शिवदयाल सराठे विशेष रूप से उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो