scriptनदी में बहे दो और युवकों का मिला शव, अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार | Dead body of two youths found in river | Patrika News

नदी में बहे दो और युवकों का मिला शव, अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 21, 2019 12:15:46 pm

Submitted by:

ashish mishra

रेस्क्यू के दौरान एक का शव मंगलवार को वहीं दो का शव बुधवार सुबह मिला।

नदी में बहे दो और युवकों का मिला शव, अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार

नदी में बहे दो और युवकों का मिला शव, अस्थि विसर्जन करने गया था परिवार

छिंदवाड़ा/सौंसर. कन्हान नदी में मंगलवार को अस्थि विसर्जन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्य बह गए, जिनमें से एक को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। रेस्क्यू के दौरान एक का शव मंगलवार को वहीं दो का शव बुधवार सुबह मिला। जानकारी के अनुसार सौंसर नगर के वार्ड नंबर-12 जैन मंदिर परिसर निवासी यादव परिवार के यहां तीन दिन पूर्व एक गमी हुई थी। जिसकी अस्थियां विसर्जन के लिए पूरा परिवार मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर रामाकोना के समीप कन्हान नदी घाट पहुंचा था। अस्थि विसर्जन के बाद परिवार के चार लोग नदी में नहाने गए। जिसमें भंडारकुंड निवासी 26 वर्षीय सौरभ यादव, छिंदवाड़ा निवासी 22 वर्षीय अंकित यादव, सौंसर निवासी 18 वर्षीय अनिकेत यादव एवं छिंदवाड़ा निवासी राजेन्द्र यादव शामिल थे। सौरभ, अंकित और अनिकेत नहाने के लिए नदी में उतरे वहीं राजेन्द्र किनारे पर खड़े थे। इस दौरान तीनों युवक नदी की गहराई में जाने लगे। हालांकि मछुआरों ने नदी के अधिक गहरे होने की जानकारी भी दी, लेकिन तब तक तीनों आगे तक निकल गए थे। गहरे पानी में जाने से तीनों का संतुलन बिगड़ गया और वे नदी के बहाव में बहते चले गए। इन तीनों को बचाने के लिए राजेंद्र यादव भी नदी में कूद पड़े, जिन्हें बहते देख नदी किनारे मौजूद लोगों ने राजेंद्र को बाहर निकाल लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने तत्काल युवकों के बहने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला, सौंसर थाना प्रभारी सियाराम सिंह ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कन्हान नदी में युवकों की तलाश शुरु की। वहीं जिन ग्रामों से कन्हान नदी होकर बहती है, उन ग्रामों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। कुछ देर बाद छिंदवाड़ा से पहुंची रेस्क्यू टीम भी नाव से युवकों की तलाश में लग गई। लगभग डेढ़ घंटे के बाद युवक सौरव यादव का शव करमाकड़ी और काजलवानी के बीच नदी में बहते हुए नजर आया। जिसे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। वहीं बुधवार सुबह दो अन्य युवकों का भी शव नदी में तैरता हुआ पाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो