scriptबेटे को बचाने के प्रयास में पिता भी कुएं में कूदा, दोनों की मौत | Death of both sons and fathers | Patrika News

बेटे को बचाने के प्रयास में पिता भी कुएं में कूदा, दोनों की मौत

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 18, 2019 12:01:05 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

राखी के दूसरे दिन हुई हृदयविदारक घटना

Death of both sons and fathers

‘DEATH IN DRAIN’ मां के पीछे-पीछे जा रहा था मासूम और ‘निगल गया’ नाला

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. नगर के शास्त्री वार्ड गायत्री कॉलोनी में शुक्रवार को रात घर में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने कुएं में छलांग लगा दी। बेटे को डूबता देख पिता भी बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन पिता-पुत्र दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। देर रात हुई इस हुई हृदयविदारक घटना से मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री कॉलोनी में रहने वाले संजय पिता निंरजन बुवाड़े 22 वर्ष महाराष्ट्र के शहरों में कैटरिंग का काम करता है। रक्षाबंधन के दिन संजय अपने अन्य दो भाइयों अजय उर्फ गोलू और विजय उर्फ नीलू के साथ पांढुर्ना आया था। तीनों भाइयों की इकलौती बहन मीना भी घर पहुंची थी। देर शाम को संजय के पिता निरंजन ने उसे घर में किसी बात पर डांट दिया। जिसके बाद संजय गुस्से में घर से निकल गया। बताया जा रहा है कि पिता निरंजन ने संजय को कई बार समझाकर घर चलने के लिए कहा, परंतु वह नहीं माना। संजय ने गुजरखेड़ी रोड पर स्थित किसान नरेन्द्र भांगे के खेत के कुएं में देर रात छलांग लगा दी, पीछे-पीछे जा रहे पिता ने भी यह देख संजय की जान बचाने के प्रयास से छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही अधिक देर तक गहरे पानी में नहीं रह सके और डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर टीआइ अरविंद जैन बल के साथ मौके पर पहुंचे। शनिवार सुबह दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। दोनों की मौत की खबर से त्योहार का माहौल गमगीन हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम पर विवेचना शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो