scriptविषाक्त पदार्थ खाने मवेशियों की हो रही मौत | Death of cattle by consuming toxic substances | Patrika News

विषाक्त पदार्थ खाने मवेशियों की हो रही मौत

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 19, 2021 07:07:43 pm

नगर में सोमवार को राम मंदिर पथ और सुभाष वार्ड में दो गायों की जहरीली वस्तु खाने से स्थिति बिगड़ गई।

pashu

pashu

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. नगर में सोमवार को राम मंदिर पथ और सुभाष वार्ड में दो गायों की जहरीली वस्तु खाने से स्थिति बिगड़ गई। आसपास के रहवासियों ने गायों को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया। एक गाय की मौत हो गई। दूसरी का इलाज चल रहा है।
आवारा मवेशियों को लेकर लोगों का कहना है कि कुछ पशु मालिक दूध दूह कर गायों को चरने के लिए छोड़ देते हैं। ऐसे पशु मालिकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। आवारा मवेशियों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। नगर पालिका का कांजी हाउस अतिक्रमण की चपेट में हैं। नागरिक शांति समिति और आपदा प्रबंधन की बैठकों में इस मुद्दे को उठाते रहे है, लेकिन नगरपालिका के पास कोई व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका कई बार पशुओं को खुला नहीं छोडऩे के बारे में मुनादी करा चुकी है। वहीं नागरिकों का कहना है कि पशुपालकों पर भी कार्रवाई होना चाहिए। सुभाष वार्ड में दो गायों की जहरीली वस्तु खाने से स्थिति बिगड़ गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो