script

अब तक मिल चुकी 103 करोड़ की माफी

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 27, 2019 01:19:08 am

Submitted by:

prabha shankar

योजना: पांच तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित

Debt waiver scheme

Debt waiver scheme

छिंदवाड़ा. जिले में अब तक 22 हजार से ज्यादा किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋण माफी मिल चुकी है। दो दिनों में पांच तहसीलों में सम्पन्न हो चुके आयोजनों में 22 हजार 330 किसानों को 103 करोड़ 15 लाख रुपए की ऋण माफी मिल चुकी है। मंगलवार को जिले की दो तहसीलों हर्रई और चांद के 10 हजार 122 किसानों को 50 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इसमें जिले की तहसील हर्रई के सात हजार 222 किसानों की 15 करोड़ 61 लाख रुपए और चांद के 2 हजार 900 किसानों की 34 करोड 68 लाख रुपए की राशि के ऋण माफी प्रमाण-पत्र शामिल हैं। विधायक कमलेश शाह और सुजीत चौधरी इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। किसान हितग्राहियों को फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही किसान सम्मान पत्र भी दिए गए। 27 फरवरी को मोहखेड़, अमरवाड़ा, चौरई और तामिया तथा 28 को छिंदवाड़ा तहसील में प्रमाण-पत्र वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।
अब तक इतने किसानों को मिली माफी
बिछुआ के 4 हजार 9 किसानों की 17 करोड 52 लाख रुपए
सौंसर के 5 हजार 961 किसानों की 26 करोड आठ लाख रुपए
जुन्नारदेव के 2 हजार 238 किसानों की 9 करोड 26 लाख रुपए
हर्रई के 7 हजार 222 किसानों की 15 करोड 61 लाख रुपए
चांद के 2 हजार 900 किसानों की 34 करोड 68 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो