scriptमहावीर स्वामी का तीन दिवसीय जन्मकल्याण मनाएंगे, जानें पूरा प्रोग्राम | Decision in meeting of Sakal Jain society | Patrika News

महावीर स्वामी का तीन दिवसीय जन्मकल्याण मनाएंगे, जानें पूरा प्रोग्राम

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 16, 2020 11:59:12 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

सकल जैन समाज की बैठक में निर्णय

Decision in meeting of Sakal Jain society

Decision in meeting of Sakal Jain society

छिंदवाड़ा/ सकल जैन समाज तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्मकल्याण महोत्सव तीन दिन का मनाएगा। गत दिवस खंडेलवाल भवन में आयोजित की गई समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता दिगम्बर जैन महासभा के अध्यक्ष अभय जैन ने की। चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2619वां जन्मकल्याणक महामहोत्सव चार से छह अप्रैल तक मनाए जाने का निर्णय लिया गया। महासभा के महामंत्री सुजीत जैन ने बताया कि चार अप्रैल को अहिंसा शाकाहार प्रदर्शनी से आयोजन की शुरुआत होगी। इसी दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में सकल जैन समाज के सभी घटकों परवार समाज, तारण तरण समाज, कच्छी वीसा समाज, खंडेलवाल समाज, गोला पूरब समाज, गोलालारे पंचायत, मुमुक्षु मंडल आदि के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित थे। सकल जैन समाज की आगामी बैठक 23 मार्च को तारण भवन छोटी बाजार में रखी गई है। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो